MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !!

*उपयोगी जानकारी*

❇️ #LargestVaccineDrive: भारत टीकाकरण के मामले में शीर्ष पर अग्रसर।
अब तक कुल 2.52 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

❇️ #Delhi: कोरोना वायरस संक्रमण के 370 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6.42 लाख।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वाह्न 10:25 बजे वर्चुअल माध्यम से स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च करेंगे।

❇️ कैबिनेट ने पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा निधि को सिंगल नॉन लैप्सेबल रिजर्व फंड के रूप में मंजूरी दी।
👉 इसका उद्देश्य संसाधनों की उपलब्धता के माध्यम से सार्वभौमिक और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच बढ़ाना है।

👉स्वास्थ्य आपात स्थिति के दौरान तैयारी।

❇️ श्रम मंत्री ने 113 जिलों में आयुष्मान भारत PM-JAY के साथ ESI योजना का शुभारंभ किया।
नागालैंड में कल लगातार तीसरे दिन कोई नया कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।

👉राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10 हो गई है, जबकि कुल 11,963 लोग रिकवर हो चुके हैं।

❇️ #ExamWarriors!
परीक्षा के दबाव से प्रभावित न हों #PPC2021 में भाग लें और पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका पाएं। विजिट करें
🔗 https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/