MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में शाम 4 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें। https://pmevents.ncog.gov.in #ParakramDivas
प्रधानमंत्री मोदी अब से थोड़ी देर बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती-वर्ष के उपलक्ष्‍य में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। इवेंट को लाइव देखें। https://youtu.be/ERebb_dTxaQ #ParakramDivas
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1.85 लाख के पार *
▪️* पिछले 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं *
▪️* रिकवरी दर सुधरकर 96.82% पर *

❇️ * देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता है। *
▪️* सरकार ने 23 जनवरी को हर साल #ParakramDivas के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। *

❇️ * पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आज कोलकाता में पराक्रम दिवस समारोह का उद्घाटन किया। *

❇️ * हलवा समारोह से केंद्रीय बजट 2021 प्रक्रिया की शुरूआत हुई; *
▪️* वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप को लॉन्च किया ताकि बजट विवरणों को त्वरित पहुंच प्रदान की जा सके। *

❇️ * असम के शिवसागर में प्रधानमंत्री ने एक लाख से अधिक भूमिहीन लोगों को भूमि का पट्टा प्रदान किया। *

❇️ * 13 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने COVID-19 का टीका लगाया। *

❇️ * सरकार #Covid19 के लिए टीकाकरण करवाने वालों से फीडबैक लेने के लिए रैपिड असेसमेंट सिस्टम, RAS का उपयोग कर रहा है। *

❇️ * कथित रूप से ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुछ टेलीकॉलर्स #COVID19Vaccine आवंटन हेतु आधार और OTP की पुष्टि कर रहे हैं, ये फ्रॉड हैं। *
▪️* ओटीपी और पर्सनल डिटेल्स कभी किसी को न बताएं। *

❇️ * कोरोना टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। यहां कुछ महत्वपूर्ण सवाल हैं जिनके जवाब आपको मालूम होना चाहिए। static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_160976247878977151.pdf *

❇️ * आइए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आएं, अपनी बारी आने पर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। *