MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
IIT खड़गपुर ने विकसित की कोविड जांच की नई मशीन कोविरैप। महज घंटे भर में 500 रुपये में जांच के नतीजे देने वाली इस मशीन को ICMR से मिली मंजूरी। देखिए इस किफायती मशीन की और क्या है खासियत। #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/PSdgd5-5DNY
महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम योगदान दे रही हैं। देखिये झारखंड के जामताड़ा जिले के महिला समूह की पहल से रेशम उत्पादन करने वाली महिलाओं की आय कैसे बढ़ रही है। #LocalForVocal #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/mim8MbywsQI
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 40.31 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई।

🔸 1.92 करोड़ शेष और अभी उपयोग न की गई खुराकें।

❇️ प्रधानमंत्री ने आज विश्व युवा कौशल दिवस 2021 कार्यक्रम को संबोधित किया; कहा 'नई पीढ़ी का कौशल विकास एक राष्ट्रीय आवश्यकता है और #AatmnirbharBharat' की नींव है।

❇️ #WorldYouthSkillsDay: कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम हाल ही में पीएम द्वारा लॉन्च किया गया था।

❇️ पीएम ने वाराणसी में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज के दूसरे चरण के तहत तैयारियों की समीक्षा की।

❇️ कोरोनावायरस के प्रकारों की पहचान करने के लिए कोविड परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि महत्वपूर्ण है। कुल किए गये टेस्ट की संख्या 43.80 करोड़ है।

❇️ कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें: https://youtu.be/NoE-BLoD0Oc