MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्रधानमंत्री मोदी केरल में अब से थोड़ी देर बाद 3:30 बजे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। #NamaskaramModi
👉 इवेंट को लाइव देखें। https://youtube.com/watch?v=0Q9fhSIjy2k
* उपयोगी जानकारी *

❇️ 45+ वर्ष की आयु की 54% आबादी को #COVID वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।

❇️ देश में साप्ताहिक कोविड मामले की सकारात्मकता दर में गिरावट का रुझान, जो 10 मई से 3% से कम है।

❇️ पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 47,092 सक्रिय मामले सामने आए, जिनमें से 69% मामले केवल #Kerala से आए हैं।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 64.65 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए।

❇️ आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने देश में जड़ी-बूटियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की है।

❇️ भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद हेतु बांग्लादेश को दो मोबाइल ऑक्सीजन प्लांट सौंपे।
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 82 करोड़ के करीब पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 34,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर वर्तमान में 97.75 प्रतिशत है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 26,115 नए मामले सामने आए। *

❇️ * #VaccineMaitri के तहत भारत अक्टूबर से सरप्लस #COVID19 वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा। *

❇️ * ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2021 रैंकिंग में भारत 46वें स्थान पर पहुंचा। *

❇️ * #Kerala में अब तक 90% से अधिक पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन पहली डोज दे दी गई है। *