MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #LargestVaccineDrive
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वैक्सीन की पहली खुराक ली।
-राष्ट्रपति ने सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और एडमिनिस्ट्रेटर्स को धन्यवाद दिया जो इस अभियान को सफलतापूर्वक चला रहे हैं।

❇️ #IndiaFightsCorona: पिछले 24 घंटों में 85.95% नए मामले सामने आए।
-14,989 नए मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए।
-महाराष्ट्र में सर्वाधिक 7,863 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए।
केरल में 2,938 मामले दर्ज किए गए जबकि पंजाब में 729 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

❇️ आज #WorldWildlifeDay है।
यह दिन दुनिया के जंगली जानवरों और पौधों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

❇️ पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र के लिए इस साल के बजट में उठाए गए कदमों पर ऑनलाइन चर्चा में भाग लिया।
-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा और कौशल के माध्यम से युवाओं को आत्मविश्वास प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा सके।

❇️ ग्लोबल बायो-इंडिया 2021: इनोवेशन पर फोकस, पॉलिसी क्षेत्र में पहल तथा स्टार्टअप
-देश में 2023 तक रेल नेटवर्क का पूरी तरह से विद्युतीकरण हो जाएगा।
-सभी रेल नेटवर्क 2030 तक अक्षय ऊर्जा पर चलेंगे: रेल मंत्री

❇️ कैबिनेट ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और फिजी के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
-यह हस्ताक्षर किए गए दिन से लागू होगा और 5 साल की अवधि के लिए लागू रहेगा।

❇️ परीक्षा के तनाव को दूर भगाने के अपने अनुभव तथा टिप्स आप प्रधानमंत्री मोदी के साथ शेयर कर सकते हैं। #PPC2021 विजिट करें- https://www.mygov.in/group-issue/share-your-experience-and-tips-how-overcome-exam-stress/