MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ #Unite2FightCorona: महाराष्ट्र और केरल में दैनिक नए कोरोना मामलों का 77% भाग है।

❇️ केंद्र ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को सुझाव जारी किया।
👉 आरटी-पीसीआर टेस्ट के अनुपात में वृद्धि।
👉 एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आये लोगों का अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी IIT खड़गपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे।
- यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार 23 फरवरी 2021 को होगा।

❇️ केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की घोषणा की।
-यह देश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय खेल कार्यक्रम है।
-इस वर्ष इसकी मेजबानी कर्नाटक करेगा।

❇️ पहले #IndiaToyFair का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक वर्चुअली किया जाएगा।
👉 भाग लेने के लिए https://theindiatoyfair.in पर आज ही रजिस्टर करें।

❇️ आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने यह बताया है कि, अगर उचित सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया तो शायद #COVID19 संक्रमण दोगुना हो सकता है।

❇️ भारत #LargestDriveForVaccination का संचालन सफलतापूर्वक कर रहा है, टीकाकरण के बाद भी हमें '👉 दवाई भी 💉 कड़ाई भी 😷’ का मंत्र याद रखना होगा।
Covid-19 संबंधी जानकारी के लिए, MyGov ऐप डाउनलोड करें 📲👇 https://www.mygov.in/mygovapp/?t=1613019780&id=8209
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ #IndiaFightsCorona
महाराष्ट्र: लातूर प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 27 और 28 फरवरी को 'जनता कर्फ्यू' लागू करने का फैसला लिया है।

❇️ #LargestVaccineDrive
कोरोना मुक्त राष्ट्र की ओर अग्रसर, 45 वर्ष के पहले से बीमार तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरु होगा।
▪️1 मार्च, 2021 से सरकारी केंद्रों और कई निजी अस्पतालों में टीकाकरण प्रारंभ होगा।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी और कोयंबटूर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

❇️ भारत ने ब्रिक्स देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की।

❇️ दिल्ली सरकार ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा नहीं करने का निर्णय लिया है।
▪️ कक्षा 9 और 11 के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं है।

❇️ #IndiaToyFair
भारत में पहली बार 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक वर्चुअल टॉय फेयर का आयोजन होगा।
🔗 रजिस्टर करें theindiatoyfair.in पर
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ #LargestVaccineDrive
केंद्र ने सभी निजी अस्पतालों को #COVID टीकाकरण केंद्रों के रूप में कार्य करने की अनुमति देने का निर्णय लिया।

❇️ #LargestVaccineDrive: देश मे कुल 1.54 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है|

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी 'हार्नेसिंग एजुकेशन, रिसर्च एंड स्किल डेवेलपमेंट' पर उद्घाटन वेबिनार को संबोधित करेंगे|

❇️ इंडिया टॉय फेयर को 4 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। विजिट करें: theindiantoyfair.in
#IndiaToyFair #Vocal4LocalToys

❇️ #KheloIndiaWinterGames के दूसरे संस्करण में जम्मू और कश्मीर पदक तालिका में अव्वल|
-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर|

❇️ #IndiaFightsCorona
- 1.68 लाख सक्रिय मामले; कुल मामलों के 1.51%
-महाराष्ट्र और केरल में कुल सक्रिय मामलों का 75% हिस्सा|
-1.57 लाख मौतें; प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 113 मौतें।

❇️ We4Vaccine
#COVID19Vaccination का कवरेज (2 मार्च 2021 तक)
-कुल : 1,48,55,073
-60 साल से ऊपर के लोग: 2,08,791
-हेल्थ केयर वर्कर्स: 93,03,048
-फ्रंट लाइन वर्कर्स: 53,43,219

❇️ #PPC2021
परीक्षा पे चर्चा 2021 में भाग लें और मौका पाएं परीक्षा की तैयारी, जीवन और ज्ञान जैस विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री से संवाद का|
🔗विजिट :https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/