MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ आज से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाना शुरु किया जाएगा।
👉आज से 60 वर्ष से अधिक और 45+ गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरु होगा।

❇️ को-विन 2.0 का आरंभ।
को-विन 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल पंजीकरण के लिए आज पूर्वाह्म 9 बजे खुल गया।
Visit करें : 🔗 http://cowin.gov.in/

❇️ #LargestVaccineDrive
अगले चरण के नागरिक पंजीकरण के लिए यूजर गाइड तथा अपॉइंटमेंट आज से शुरू।
🔗https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

❇️ आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत आने वाले लगभग 10,000 अस्पताल और CGHS के तहत आने वाले 687 अस्पतालों का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC) के रूप में किया जा सकता है।
🔗https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

❇️ महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में तेजी।
👉राज्य में कल कोरोना वायरस के 8293 नए मामले दर्ज किए।
👉राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 77,008 है तथा 62 मृत्यु के साथ, राज्य में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 52,154 हो गया है।
👉केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में भी नए मामलों में तेजी।

❇️ गेमिंग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।
गेमिंग, एनीमेशन और VFX में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आईआईटी बांबे का सहयोग करेगी।

❇️ #PPC2021
पूरी दुनिया से विद्यार्थी, अभिभावक तथा शिक्षक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करके अपने परीक्षा के तनाव को दूर भगा सकते हैं।
अधिक जानकारी: 🔗https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/ पर विजिट करें।

❇️ भारत को विश्व की फार्मेसी कहा जाता है, जो अब दुनिया के #COVID19 वैक्सीन निर्माण के केंद्र के रूप में उभर रहा है: वैश्विक भारतीय चिकित्सक कांग्रेस में स्वास्थ्य मंत्री

❇️ सीवीसी के रूप में कार्य करने वाले निजी अस्पतालों में वैक्सीन की खुराक का शुल्क देय होगा, सरकारी केंद्रों पर यह सुविधा मुफ्त होगी।

❇️ #TheIndianToyFair
पहले वर्चुअल टॉय फेयर का उद्घाटन, और यह 2 मार्च तक चलेगा।
👉भारतीय स्थानीय खिलौना उद्योग को सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम #Vocal4LocalToys
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ #LargestVaccineDrive
केंद्र ने सभी निजी अस्पतालों को #COVID टीकाकरण केंद्रों के रूप में कार्य करने की अनुमति देने का निर्णय लिया।

❇️ #LargestVaccineDrive: देश मे कुल 1.54 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है|

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी 'हार्नेसिंग एजुकेशन, रिसर्च एंड स्किल डेवेलपमेंट' पर उद्घाटन वेबिनार को संबोधित करेंगे|

❇️ इंडिया टॉय फेयर को 4 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। विजिट करें: theindiantoyfair.in
#IndiaToyFair #Vocal4LocalToys

❇️ #KheloIndiaWinterGames के दूसरे संस्करण में जम्मू और कश्मीर पदक तालिका में अव्वल|
-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर|

❇️ #IndiaFightsCorona
- 1.68 लाख सक्रिय मामले; कुल मामलों के 1.51%
-महाराष्ट्र और केरल में कुल सक्रिय मामलों का 75% हिस्सा|
-1.57 लाख मौतें; प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 113 मौतें।

❇️ We4Vaccine
#COVID19Vaccination का कवरेज (2 मार्च 2021 तक)
-कुल : 1,48,55,073
-60 साल से ऊपर के लोग: 2,08,791
-हेल्थ केयर वर्कर्स: 93,03,048
-फ्रंट लाइन वर्कर्स: 53,43,219

❇️ #PPC2021
परीक्षा पे चर्चा 2021 में भाग लें और मौका पाएं परीक्षा की तैयारी, जीवन और ज्ञान जैस विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री से संवाद का|
🔗विजिट :https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/