MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* कुल रिकवर मामले 1.05 करोड़ (1,05,34,505) से अधिक। *
▪️* पिछले 24 घंटों में 11,904 नयी रिकवरी दर्ज की गई है। *
▪️* देश में अब तक 45,93,000 से अधिक लोगों का COVID टीकाकरण सम्पन्न *

❇️ * पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को वर्ल्ड सस्टनेबल डेवलपमेंट समिट 2021 का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप कंपनी EndureAir Pvt Ltd ने 4 किलोग्राम का एक हल्का हेलीकॉप्टर विकसित किया है। *

❇️ * ट्राइब्स इंडिया #AadiMahotsav में आदिवासी कारीगर दिवस मनाया गया। *

❇️ * बेंगलुरु के पास परिसर में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान में राष्ट्रीय बागवानी मेले का उद्घाटन किया गया। *

❇️ * BCCI भारतीय क्रिकेट सीजन की लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन का उपयोग करेगी। *

❇️ * रक्षा मंत्रालय और बीईएल ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (टैक्टिकल) की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक का प्रस्ताव पेश किया। *

❇️ * भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया साइबर स्वच्छता केंद्र डिजिटल इंडिया के तहत Meity की एक शानदार पहल है। *
▪️* इसका उद्देश्य सुरक्षित साइबरस्पेस बनाना है *
▪️* भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया द्वारा संचालित, अधिक जानने के लिए क्लिक करें: www.csk.gov.in *

❇️ * COVID19 वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावकारी है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। *