MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई रेलवे विघुतीकरणपरियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। #BiharKaPragatiPath
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर आगे बेहतर होकर 78.86% हुई *
▪️* मृत्यु दर 1.62% हुई *

❇️ * पीएम ने ऐतिहासिक #KosiRailMahasetu को राष्ट्र को समर्पित किया; यात्रियों के लाभ हेतु बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। *

❇️ * भारत के 8 समुद्र तटों को "ब्लू फ्लैग" प्रमाणन के लिए अनुशंसित किया गया है; ब्लू फ्लैग समुद्र तटों को दुनिया का सबसे साफ समुद्र तट माना जाता है। *

❇️ * उद्योग और शैक्षणिक समुदाय द्वारा लगभग 30 वैक्सीन कैंडीडेट विकास के विभिन्न चरणों में है। *

❇️ * सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को वरीयता ) आदेश, 2017 में संशोधन। *
▪️* उन देशों की संस्थाओं को भारत में सरकारी खरीद में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो भारतीय कंपनियों को अपनी सरकारी खरीद में भाग नहीं लेने देते हैं। *

❇️ * कोविड से मुकाबले हेेतु #IndianRailways ने मार्च, अप्रैल, मई और जून 2020 के महीनों में 5601 कोचों को कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने अपनी खाली भूमि पर और पटरियों के किनारे सौर संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई; 4.7 मेगा वाट (MW) भूमि पर सौर संयंत्र पहले से ही चालू हैं। *

❇️ * गलत सूचना साझा करने से लोगों में दहशत पैदा हो सकती है। कोविड-19 की आधिकारिक सूचना की नवीनतम जानकारी के लिए https://www.mygov.in/covid-19 पर जाएं। *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (19 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *10,13,964*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *42,08,431*
मत्यु के मामले: *85,619*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
बिहार में होगा घर घर फाइबर कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक पर रजिस्टर करें। https://pmevents.ncog.gov.in #AatmaNirbharBihar
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* एक दिन में 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 79.28% हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.61% हुई। *

❇️ * पीएम मोदी ने किसानों को आश्वासन दिया कि एमएसपी और सरकारी खरीद जारी रहेगी; कृषि सुधार बिल से बिचौलियों को खत्म करने में मिलेगी मदद। *

❇️ * राज्य सभा ने महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित किया *
▪️* महामारी से निपटने लगे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को सुरक्षा के उपाय और ऐसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार की शक्तियों का विस्तार। *

❇️ * गृह मंत्रालय सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से बिना किसी प्रतिबंध के ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों की मुफ्त आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार ने अब तक 1,100 स्वदेशी पीपीई किट निर्माताओं का विकास किया है। *

❇️ * रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में 2883 करोड़ रुपये की राशि का एफडीआई प्रवाह हुआ। *

❇️ * भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत 'विराट' की आज मुंबई से गुजरात की अंतिम यात्रा शुरू होगी, जहां इसे विघटित किया जाएगा। *
▪️* इस पोत ने 2017 में डीकमीशन होने से पहले 30 साल तक भारतीय नौसेना की सेवा की थी। *

❇️ * खरीफ फसलों की बुवाई क्षेत्र कवरेज में 5.71% की वृद्धि: सरकार *

❇️ * MyGov Twitter और Telegram चैनल अब हिंदी में उपलब्ध हैं। अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करें और शेयर करें।
▪️https://mobile.twitter.com/MyGovHindi
▪️https://yangx.top/MyGovHindi *
6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन करना होगा जरुरी, श्वसन शिष्टाचार का किया जाना चाहिए पालन। #IndiaFightsCorona
देश जब कोविड महामारी का डट कर मुकाबला कर रहा है। सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने को प्राथमिकता दे रही है। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/bJ1K1g6B_iw
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 लाख के पार। *
▪️* कोरोना से रिकवरी के मामले में भारत अमेरिका को पीछे छोड़ कर विश्व में पहले नंबर पर पहुंचा। *

❇️ * 21 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार में 14,000 करोड़ रुपये की 9 हाईवे प्रोजक्ट की आधारशिला रखेंगे। *

❇️ * संगठित और असंगठित क्षेत्र के 50 करोड़ श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम और रोजगार मंत्री ने लोकसभा में 3 लेबर कोड प्रस्तुत किया। *

❇️ * टाटा ग्रुप और CSIR-IGIB ने संयुक्त रूप से भारत का पहला क्रिस्पर कोविड-19 टेस्ट विकसित किया। इसका इस्तेमाल भारत में किया जायेगा। *

❇️ * सरकार ने बताया कि लॉकडाउन में लगभग 295 करोड़ रुपये देकर दो लाख से अधिक श्रमिकों की सहायता की गई। *

❇️ * खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी के नाम से उत्पाद बेच कर रहे 160 वेब लिंक को हटाने को कहा। *

❇️ * आदिवासी भाषाओं के संरक्षण के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय ने द्विभाषीय प्राथमिक केंद्र बनाने के लिए मदद दिया। *

❇️ * हाथ की सफाई का विशेष ध्यान रखें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। *