MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
उजाले इन उम्मीदों के तुम अपने हाथ बढ़ने दो, जगमगाती दुनिया की यूंही शुरुआत होती है। आइये इन त्योहारों में अपने खिलौने से खेलें, अपनों के चेहरे खिलाएं। आइये #Vocal4Local बनें।

👉 https://youtu.be/zquX488Gra8
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:00 बजे 'आरम्भ 2020' में भारत सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। लाइव देखें- https://youtu.be/nLZujet3qzQ #RashtriyaEktaDiwas #NationalUnityDay
विविधता में एकता हमारे देश की ताकत है। हर पीढ़ी, हर सरकार, हम सबका दायित्व है #EkBharatShreshthaBharat बनाना। आइये देश की एकता व अखंडता को कायम रखने का संकल्प लें। #NationalUnityDay #RashtriyaEktaDiwas

👉 https://youtu.be/CA_M3msN2hg
हर राज्य और संस्कृति में अलग-अलग खान-पान होता है। आइए इन स्थानीय व्यंजनों की रेसिपी शेयर करें और #EkBharatShreshthaBharat की भावना को बढ़ावा दें। अपनी रेसिपी अभी शेयर करें...

👉 https://youtu.be/i1mBuTERA9c
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 91.34% पर पहुंची। *
▪️* भारत में मृत्यु दर (सीएफआर) 1.5% से कम है। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने लौह पुरूष की 145 वीं जयन्ती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी; वाल्मीकि जयंती पर लोगों को बधाई। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ‘एकीकृत बुनियादी पाठ्यक्रम, आरंभ’ के दूसरे संस्करण में भारतीय सिविल सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ संवाद किया; *
▪️* युवा अधिकारियों से राष्ट्र के हितों के अनुरूप निर्णय लेने का आह्वान किया *

❇️ * पीएम मोदी ने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद और केवडिया के बीच सी-प्लेन सेवाओं का उद्घाटन किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवड़िया में एकता दिवस समारोहों में हिस्सा लिया; एकता संकल्प लिया और एकता दिवस परेड में सहभागिता की। *

❇️ * राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने "वार्षिक एमबीबीएस प्रवेश विनियमन (2020) के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं" को अधिसूचित किया। *
👉 * अधिक जानने के लिए क्लिक करें: https://t.co/biPsTwO9jn?amp=1 *

❇️ * सरकार ने मौजूदा खरीफ मौसम के दौरान 742 लाख टन धान खरीद का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। *

❇️ * आलू की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए दस लाख टन आलू का आयात करने का फैसला किया है। *

❇️ * बेहद अपरिहार्य परिस्थितियों में ही सामाजिक सभा का आयोजन करें। दोस्तों और परिवार से ऑनलाइन जुड़े रहें। सुरक्षित रहें। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 91.34% पर पहुंची। *
▪️* भारत में मृत्यु दर (सीएफआर) 1.5% से कम है। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ‘एकीकृत बुनियादी पाठ्यक्रम, आरंभ’ के दूसरे संस्करण में भारतीय सिविल सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ संवाद किया; *
▪️* युवा अधिकारियों से राष्ट्र के हितों के अनुरूप निर्णय लेने का आह्वान किया *

❇️ * प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में केवड़िया और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया *

❇️ * खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2020-21 के दौरान सरकार द्वारा अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया जारी है। *
▪️* 16.62 लाख किसानों को सरकार की वर्तमान एमएसपी योजनाओं का लाभ देते हुए मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार 37230.35 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। *

❇️ * #COVID19 वैक्सीन ड्राइव के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी, राज्यों से रोलआउट के लिए 3-स्तरीय प्रणाली स्थापित करने के लिए कहा गया। *

❇️ * पिछले वर्ष की तुलना में धान की खरीद में 24.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है: सरकार *

❇️ * राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने "वार्षिक एमबीबीएस प्रवेश विनियमन (2020) के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं" को अधिसूचित किया। *
👉* अधिक जानने के लिए क्लिक करें: https://t.co/biPsTwO9jn?amp=1 *

❇️ * #COVID19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें- हमेशा मास्क पहनें! #Unite2FightCorona *