MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आइये कैशलेस दीपावली मनायें! BHIM के जरिये ऑनलाइन शगुन भेजें या पाएं। अपनों को भेजे खुशियां अपार, #BHIM ऐप के साथ। डिजिटल का वरदान- ज्यादा तेज़, सुरक्षित और आसान। #BHIMPaySafePay

👉 https://youtu.be/i16Ym2SU1vE
#DigitalIndia के 6 साल में देश ने डिजिटल स्पेस में बड़ी उंची छलांग लगाई है। देखिए डिजिटल इंडिया की मदद से कैसे कई सरकारी सेवाओं की प्रक्रिया बहुत आसान और तेज हो गई है। #COVID19
* उपयोगी जानकारी *

❇️ केंद्र द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 32.92 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं।

🔸 1.24 करोड़ का प्रशासन अभी बाकी है।

❇️ #NationalDoctorsDay कृतज्ञता और प्रेरणा के साथ मनाया गया। माननीय प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान डॉक्टरों की सेवाओं और बलिदान के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चिकित्सा बिरादरी के साथ बातचीत की।

❇️ देश में मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है: पीएम मोदी

❇️ गैर-हस्तांतरणीय ई-वाउचर का उपयोग निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए किया जाएगा।

❇️ सभी नागरिक अपनी आय की स्थिति के बावजूद भारत सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण के हकदार हैं।

❇️ #DigitalIndia ने कोविड-19 के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छठे डिजिटल इंडिया दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का संबोधन देखने के लिए क्लिक करें: https://youtu.be/QkSeQg69bXc
कोविड के मुश्किल वक्त में डिजिटल तकनीक के जरिए दैनिक जीवन के हर पहलू को आसान बनाने की पहल। #DigitalIndia #SevaSamarpan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर (गुजरात ) के महात्मा मंदिर में #DigitalIndia सप्ताह 2022 का उद्घाटन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: http://diw2022.in #DIW2022
डिजिटल इंडिया, न्यू इंडिया!
आइए हम देश में डिजिटल परिवर्तन- नवाचार, कार्यान्वयन और समावेश की उपलब्धि का जश्न मनाएं। आइये, इस दशक को भारत का टेकेड बनाएं! #SevaSamarpan #DigitalIndia