MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

🔗 यहां देखें: https://youtu.be/pxkA14IK9kU

❇️ निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक विदाई दी गई।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

🔸 किसानों और समाज के अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण में उनके योगदान को समर्पित।

❇️ 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।

🔗 विजिट करें: harghartirang.com

❇️ आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने सभी वयस्कों के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की।

🔗 आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें!
विजिट करें: https://cowin.gov.in
भारत हमको, जान से प्यारा है
सबसे न्यारा, गुलिस्ताँ हमारा है! 🇮🇳
देश में जब आज़ादी का #AmritMahotsav के जश्न का उत्साह है, आइए गर्व से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं! #HarGharTiranga
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * आज माईगव को 8 साल पूरे हुए!! 🤩🥳 8 साल की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए हमारे सभी माईगव साथी को धन्यवाद! *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 और 29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे; वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने सहित 44वें शतरंज ओलंपियाड ओपन का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * कारगिल विजय दिवस आज देशभर में मनाया जा रहा है। *

❇️ * 13 दिवसीय कांवड़ यात्रा का आज समापन हुआ। *

❇️ * केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक एक करोड़ 22 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी। *

❇️ * 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। *
👉 * विजिट करें: harghartiranga.com *

❇️ * आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने सभी वयस्कों के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की। *
👉 * आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें!
विजिट करें: https://cowin.gov.in *
👆 आइये #COVID के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने में अपना योगदान दें!
अगर आपने अभी तक प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है तो अभी अपना अपॉइंटमेंट बुक करें: https://cowin.gov.in #IndiaFightsCorona
👆 भारत हमको, जान से प्यारा है
सबसे न्यारा, गुलिस्ताँ हमारा है! 🇮🇳
देश में जब आज़ादी का #AmritMahotsav के जश्न का उत्साह है, आइए गर्व से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं! #HarGharTiranga
अब आपके प्रीकॉशन डोज लेने की बारी है!
आपके नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन का नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज उपलब्ध है। आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें: https://cowin.gov.in/#IndiaFightsCorona
"विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा" 🇮🇳

आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये आइये 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga अभियान में शामिल हों, और इसे सफल बनायें।

👉 https://youtu.be/pLrfnYGhTCg

harghartiranga.com
पीएम के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता से 'सिंबल ऑफ सस्टेनेबिलिटी' की पहचान बन चुके बाघों की संख्या में; आईयूसीएन के अनुसार देश में पिछले 7 वर्षों में 40% की बढ़ोतरी हुई है। #InternationalTigerDay

🔗 https://youtu.be/qgHw4hddcGw
"सशक्तिकरण, सामर्थ्य और राष्ट्र निर्माण को समर्पित माईगव के 8 साल"

पिछले 8 वर्षों से देशवासियों की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने का माईगव न केवल एक सशक्त माध्यम बना है बल्कि जनसहभागिता के जरिए #AatmanirbharBharat की दिशा में भी योगदान दे रहा है। #8YearsOfMyGov

🔗 https://youtu.be/IABUm65kXSQ
प्रधानमंत्री आज #MannKiBaat के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

11 बजे लाइव देखना न भूलें: https://youtu.be/r9zD5tc0_4o
'आज़ादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन' के प्रयास का लक्ष्य है कि लोग आज़ादी की लड़ाई में भारतीय रेल की भूमिका को जानें। देश भर के ऐसे 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान कर इन्हें खूबसूरती से सजाया और यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है: प्रधानमंत्री #MannKiBaat

🔗 https://youtu.be/FpL_m7Dhzu0
"विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा" 🇮🇳

आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये आइये 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga अभियान में शामिल हों, और इसे सफल बनायें।

👉 https://youtu.be/pLrfnYGhTCg

harghartiranga.com