MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
एक अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने और भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर।
पंजीकरण 24 जून से 5 जुलाई तक किया जा सकेगा। #IndiaKeAgniveer
#Agnipath योजना के तहत 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए खुलेंगे अवसर और विकास के नए रास्ते ! #IndiaWithAgniveer
सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित पीएम की सरकार पिछले 8 सालों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देशवासियों का ख्याल रख रही है।
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर इन योजनाओं से जुड़ी अपनी जानकारी परखें।
#8YearsOfSeva

🔗 https://youtu.be/8BV1x4wAObY

👉 https://bit.ly/3wawIVA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 196.62 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पिछले 24 घंटे में 13,313 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 83,990 पहुँच चुकी है।

❇️ वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.03% है।

❇️ अब तक 4 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी हैं।

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया, जिसे ऊर्जा बचाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए डिज़ाइन किया गया है।

🔸 भारत की विदेश व्यापार से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हितधारकों के लिए NIRYAT पोर्टल भी लॉन्च किया।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी।

❇️ अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरु होगी।

❇️ अग्निपथ से जुड़ी भ्रामक सूचना से सावधान रहें, तथ्यपूर्ण जानकारी के लिए अभी #MyGov को फॉलो करें।

🔗 youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7_mtrYcARKE0PizmgNOJZbB

❇️ देशवासियों की बढ़ती भागीदारी एवं मांग पर सबका विकास महाक्विज को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है!

🔗 विजिट करेः Quiz.mygov.in/mahaquiz
पीएम ने आज ' वाणिज्य भवन' का उद्घाटन और NIRYAT पोर्टल का शुभारंभ किया।

👉 उनके संबोधन की मुख्य बातें।
#BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें।
अग्निवीर के तौर पर देश सेवा के अपने सपने को करें साकार!

अभी आवेदन करें: agnipathvayu.cdac.in/AV

#BharatKeAgniveer #IndiaWithAgniveer
#NewIndia के लिए एक विश्वसनीय और कुशल कार्यबल बनाने की दिशा में पहल। #TransformingIndia
आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में युवा शक्ति को सक्षम बनाने और रक्षा सेवाओं में व्यापक बदलाव के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। जानिए इस योजना की प्रमुख बातें! #BharatKeAgniveer

🔗 https://youtu.be/SkGLvZoA6rk
अग्निपथ योजना से युवाओं के आकांक्षाओं व करियर को नई दिशा मिलेगी। बरेली के युवा अपनी उच्चतर शिक्षा और बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए इस योजना को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। #IndiaWithAgniveer #Agnipath #Agniveer

🔗 https://youtube.com/shorts/wfnn5s0scv0?feature=share
26 जून को सुबह 11 बजे इस महीने के #MannKiBaat कार्यक्रम में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का प्रेरक संबोधन सुनना न भूलें। लाइव देखें: https://youtu.be/aNxGKnnlBVI
पीएम के नेतृत्व में भारत में टीकाकरण अभियान से लाखों लोगों की जान बची है और देश में अब तक 196 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए गए। #IndiaFightsCorona
आज भारत जब इतने सारे क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है! बीते कुछ समय में हमारे देश में स्पेस सेक्टर से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं। इन उपलब्धियों में से एक है In-Space नाम की एजेंसी का निर्माण: पीएम #MannKiBaat

🔗 https://youtu.be/u27JJ_dijJo
प्रधानमंत्री की #MannKiBaat के आज के संबोधन की मुख्य बातें।