MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
पीएम स्वानिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए स्वरोजगार, स्वावलंबन और स्वाभिमान सुनिश्चित कर रही है, उन्हें गारंटी-मुक्त किफायती ऋण प्रदान करके #AatmaNirbhar बना रही है। #2YearsOfPMSVANidhi
स्वदेश दर्शन योजना - देश के 31 राज्यों में 500 गंतव्यों के जरिए सांस्कृतिक और विरासत पर्यटन को बढ़ावा! #8YearsOfPreservingCulture
योग भारत की अपनी स्वास्थ्य संपदा है। पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योग को वैश्विक आंदोलन बना दिया। #8YearsOfPreservingCulture
भारत की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व हमारी विरासत व कलाकृतियों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु प्रतिबद्ध पीएम की सरकार के निरंतर प्रयास से आज भारत अपनी खोई हुई विरासत, अपने गौरव को नई भव्यता दे रहा है। #8YearsOfPreservingCulture

🔗 https://youtu.be/Ocsj0hGFDjs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से लाइव देखें! https://youtu.be/j2zyAwOwPV0
भारत की विदेश नीति 'वसुधैव कुटुम्बकम' के मंत्र पर आधारित है:
~ भारत पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।
~भारत पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता है।
~भारत सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है।
#8YearsOfSushasan
कोविड-19 के दौरान भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए 100 से अधिक देशों को दवाएं भेजी।#8YearsOfSushasan
पिछले 8 साल से पीएम की सरकार सर्वे भवन्तु सुखिन: के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए सभी के सुरक्षित व समृद्ध जीवन हेतु निरंतर प्रयासरत है। भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध भारत ने दुनिया को पंचामृत की सौगात भी दी है। #8YearsOfClimateCommitment

🔗 https://youtu.be/xQesrZg0axw
पीएम ने आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। देखिए उनके संबोधन की मुख्य बातें!
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चिनाब पुल बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, अटल टनल 10 हजार फीट पर दुनिया का सबसे लंबा हाइवे टनल है।
#8YearsOfInfraGati