MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
सरकार जन सुरक्षा योजनाओं के साथ सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा का एक मजबूत ढांचा प्रदान कर रही है। जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की 7 साल की उपलब्धियां। #TransformingIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 190.36 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸86.37% से अधिक पात्र नागरिकों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका हैं।

🔸12-14 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को 4.08 करोड़ से अधिक पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने हमें अपने राष्ट्र, संस्कृति और लोकाचार पर गर्व करना सिखाया है।

❇️ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं।

❇️ वित्त मंत्रालय के नाम से जारी किया गया सर्टिफिकेट जिसमें फंड प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स साझा करने के लिए कहा गया है, यह पूरी तरह से फर्जी व झूठा है।

❇️ आज ही अपनी भाषा में सबका विकास महा क्विज खेलें; अपने लॉयल्टी पॉइंट को दोगुना कर नकद पुरस्कार जीतें!

🔗 विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz
केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में कितना जानते हैं आप?

आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर परखिए अपना ज्ञान और जीतिए नकद पुरस्कार। 🤩

👉 तुरंत विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 190.50 करोड़ पहुँचा।

❇️ 87% से अधिक वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 2,288 नए मामले दर्ज किए गए। वर्तमान में 19,637 सक्रिय मामले है।

❇️ वर्तमान में दैनिक कोविड मामलो का पॉजिटिविटि रेट 0.47% है।

❇️ नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने वाटर वेस्ट मैनेजमेंट पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

❇️ आज ही के दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था, जिसने पूरे भारत में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया;

🔸पीएम नरेन्द मोदी ने उन सभी शहीद वीरों के बलिदान एवं उत्कृष्ट साहस के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी।

❇️ कोविन में तकनीकी खराबी के कारण 2.5 लाख लाभार्थियों को दो प्रमाण पत्र जारी करने का दावा करने वाली खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

🔸 कोविन में 'रेज एन इसू' फीचर के साथ एक मजबूत शिकायत प्रबंधन प्रणाली है।
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें 😷
- उचित दूरी का पालन करें 🧍........🧍‍♂

#IndiaFightsCorona
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।

👉 क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 2.0 के तहत सरकार ने लद्दाख के लिए 120 करोड़ रुपये मंजूर किए।

❇️ प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना 100 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई एक्सेस सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई।

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी 13 मई को वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति का शुभारंभ करेंगे।

❇️ कोविन में तकनीकी खराबी के कारण 2.5 लाख लाभार्थियों को दो प्रमाण पत्र जारी करने का दावा करने वाली खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

❇️ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कितना जानते हैं आप? आज ही सबका विकास महा क्विज में भाग लेकर अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।
विजिट करेः mygov.in/mahaquiz
#SabkaVikasMahaQuiz सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार। क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
आप भी बन सकते हैं देश की अगली प्रेरणा!
#MannKiBaat के 29 मई 2022 के एपिसोड के लिए अपनी प्रेरक कहानी पीएम के साथ शेयर करें!

अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-29th-may-2022
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात स्थित भरूच में उत्कर्ष समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया। *

❇️ * पीएम मोदी आज दूसरे ग्लोबल कोविड वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे। *

❇️ * 87% से अधिक वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों में परीक्षण के आधार पर 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की ताकि माताओं को अपने शिशुओं के साथ आराम से सोने की सुविधा मिल सके। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,200 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * आइए इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सिंग स्टाफ को स्वस्थ भारत के निर्माण में उनके साहस, समर्पण और प्रतिबद्धता के प्रति आभार प्रकट करते हुए 'धन्यवाद' कहें। *
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।

👉 क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
प्रधानमंत्री ने गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया। उनके प्रेरक भाषण की मुख्य बातें!
* उपयोगी जानकारी *

❇️ सबका विकास महाक्विज के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना विषय पर दूसरा क्विज लाइव है!

🔗 अभी खेलें और जीतें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?utm_source=telegram

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज शाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च की।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 191 करोड़ से अधिक पहुंचा।

❇️ 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को 4.32 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ 87% से अधिक वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे।

❇️ आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं।
क्या आप जानते है? महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना से देश की लगभग दो करोड़ महिलाओं को मिला स्वयं के घर का स्वामित्व।
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर अपनी जानकारी परखें और जीतें नकद पुरस्कार।
विजिट करें: https://bit.ly/3wawIVA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * सबका विकास महाक्विज के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना विषय पर दूसरा क्विज लाइव है। आज ही अपनी बोली भाषा में क्विज खेलें और नकद पुरस्कार जीतें। *
▪️* विजिट करें: https://bit.ly/3wawIVA *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 191 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,300 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई। *

❇️ * भारतीय आईटी सेवा ने वित्त वर्ष 2022 में 5 लाख से अधिक नए रोजगार सृजित किए। *

❇️ * प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के मई महीने के मन की बात एपिसोड के लिए अपने अभिनव सुझाव व विचार साझा करें। *
▪️* सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-29th-may-2022/ *
आप भी बन सकते हैं देश की अगली प्रेरणा!

🔸 #MannKiBaat के 29 मई 2022 के एपिसोड के लिए अपनी प्रेरक कहानी पीएम के साथ शेयर करें!

👉 अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-29th-may-2022
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिलने से देश के गरीबों के जीवनस्तर में आ रहा है व्यापक बदलाव!

🔸 आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर अपनी जानकारी परखें और जीतें नकद पुरस्कार।

🔗 विजिट करें: https://bit.ly/3wawIVA
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
#SabkaVikasMahaQuiz के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना पर दूसरा क्विज़ अब लाइव है!

👉 क्विज़ में भाग लें और पाएं नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर। 🤩

🔗 विजिट करें: https://bit.ly/3wawIVA