MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें 😷
- उचित दूरी का पालन करें 🧍........🧍‍♂

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित किया।

🔸 असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डिब्रूगढ़ कैंसर केंद्र का भी उद्घाटन किया।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 188.50 करोड़ से अधिक पहुँचा।

❇️ 85.42% से अधिक पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका हैं।

❇️ ई-संजीवनी पर अब तक 3.5 लाख से अधिक टेलीकंसल्टेशन पंजीकृत हैं।

❇️ आजादी से अंत्योदय तक अभियान, 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों में नौ केन्‍द्रीय मंत्रालयों की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने के मिशन के साथ शुरू किया गया।

❇️ एन मारिया ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 87 किग्रा महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका। विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022' का उद्घाटन किया। *

❇️ * पीएम मोदी आज गुजरात स्थित सूरत में ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (GPBS) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 193.28 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 2,500 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * भारत के फार्मा क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह में 202% की वृद्धि दर्ज की गई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री *
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।

👉 क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्य के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन किया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,700 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 188.89 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,688 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * सबका विकास महाक्विज़ के प्रति देशवासियों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए PMGKAY थीम पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता को अब 12 मई तक बढ़ा दिया गया है। आज ही खेलें, जीतें और जानें! *
▪️* विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi *
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका। विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 189 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 60% से अधिक युवाओं को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 3,324 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

❇️ वर्तमान में दैनिक मामलों का पॉजिटिविटी रेट 0.71% है।

❇️ देश के पहले अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट का बिहार में उद्घाटन किया गया।

❇️ उत्तराखंड सरकार ने 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी किए, पूर्व-पंजीकरण अनिवार्य किया गया।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।
सभी के लिए धुआं मुक्त रसोई सुनिश्चित करके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक परिवर्तन को नई दिशा दे रही है। देखिए रसोई के लिए स्वच्छ ईंधन तक पहुंच प्रदान करके यह योजना महिलाओं को कैसे सशक्त बना रही है। #6YearsofUjjwala
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक और मील का पत्थर पार किया!

12-14 आयु वर्ग के 60% से अधिक युवाओं को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज मिल गई है। आप भी अपना स्लॉट बुक करें: cowin.gov.in

🔗 https://youtube.com/shorts/_ih2Ud9Bl0k?feature=share
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

🔗 https://youtu.be/F8KCfhqpqqo
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।

👉 क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ 3 दिवसीय यूरोप यात्रा पर जर्मनी पहुंचे माननीय प्रधानमंत्री, इस वर्ष की पहली विदेश यात्रा

🔸 चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ो के साथ होगी बातचीत

🔸 50 बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे

🔸 65 घंटे में वैश्विक नेताओं के साथ 25 बैठकें करेंगे

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 189.23 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पिछले 24 घंटे में 3,157 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

❇️ गर्मी से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से इससे जुड़े दिशा-निर्देशों का नागरिकों के बीच अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.70% है।

❇️ अब अपनी भाषा में सबका विकास महा क्विज खेलें; अपने लॉयल्टी पॉइंट को दोगुना करें और नकद पुरस्कार जीतें!

🔗 विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
कनाडा के ओंटारियो में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें।
#SabkaVikasMahaQuiz, भारत की 2022 की पहली और सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता लाइव!!
शासन के बारे में इस मेगा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लें और लाखों रुपये के दिलचस्प नकद पुरस्कार जीतने का मौका दें।

👉 https://youtu.be/sd8x2-gifhE

विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया एवं उनके साथ बातचीत की; *
▪️* इस आयोजन में छात्र, शोधकर्ता और पेशेवर सहित 1600 से अधिक लोगों ने भाग लिया। *

❇️ * भारत के पास अब 100 यूनिकॉर्न; जिससे करीब 3.35 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। *

❇️ * अप्रैल में जीएसटी संग्रह अब तक के उच्चतम स्तर ₹1.68 लाख करोड़ पर पहुँचा। *

❇️ * 7 प्रतिष्ठित हेरिटेज साइट्स पर एक साथ 10,000 से अधिक लोगों ने योग किया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,900 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,568 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * 2.94 करोड़ से अधिक 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi