MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दुनिया के #LargestVaccineDrive की दिशा में एक और बड़ी पहल! आज से 12-13 और 13-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड ​​-19 टीकाकरण शुरू।
अपना अपॉइंटमेंट आज ही बुक करें: cowin.gov.in

#IndiaFightsCorona
#NationalVaccinationDay पर मिशन इंद्रधनुष से लेकर पोलियो💉 के खिलाफ देश की उपलब्धियों पर एक नज़र।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल 180.63 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के साथ ही अब तक 84.23% पात्र का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका हैं। *

❇️ * 32,811 सक्रिय मामले और 0.38% दैनिक पॉजिटिविटी रेट के साथ, भारत में कोविड मामलों में लगातार गिरावट जारी है। *

❇️ * आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर दुनिया के सबसे टीकाकरण अभियान के नए चरण में 12-14 वर्षीय किशोरों को वैक्सीन डोज लगाना शुरु किया गया। *

🔸 * केवल CORBEVAX लगाया जाएगा *

🔸 * सरकारी केंद्रों पर मुफ्त डोज *

🔸 * 28 दिनों के अंतराल के बाद निर्धारित 2 डोज *

🔸 * स्लॉट ऑनलाइन और साइट पर जाकर भी बुक किया जा सकता है *

🔸 * शाम 4 बजे तक 27,000 से अधिक डोज लगाई गई *

❇️ * पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा में शामिल भारतीय सामुदायिक संगठन, सरकारी अधिकारियों और स्वयंसेवी समूहों के साथ मुलाकात की। *

🔸 * यूक्रेन से करीब 23,000 भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित की गई। *

❇️ * 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक अब कोविड वैक्सीन की ऐहतियाती डोज लगाने के लिए पात्र हैं। *

❇️ * भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी एकदिवसीय मैच में 250 विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला गेंदबाज बनीं। *

❇️ * सरकार ने सरकारी कार्यक्रमों के बेहतर कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 180.80 करोड़ से अधिक हुआ। *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 3 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे LBSNAA के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। *

❇️ * सरकार ने कोविड के कारण मार्च 2020 से निलंबित 156 देशों के नागरिकों के लिए सभी वैध पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूरोपीय और पूर्वी एशियाई देशों में बढ़ते कोविड मामलो के मद्देनजर सभी अधिकारियों को उच्च स्तर की सतर्कता और निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मन की बात एपिसोड के लिए अपने सुझाव एवं विचार भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://t.co/37eQKntxHD *
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा कर छोटे कारोबारी बन रहे हैं आत्मनिर्भर। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के, कम ब्याज पर लोन पाने वाले जता रहे हैं प्रधानमंत्री का आभार। #TransformingIndia

🔗 https://youtu.be/FaRJqvTWJ0M
पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में पाठ्यक्रम समापन समारोह को संबोधित किया।
उन्होंने नए खेल परिसर का उद्घाटन और पुर्ननिर्मित हैप्पी वैली परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
सरकार ने 60+ आयु की आबादी के लिए को-मोरबिडिटी की शर्त हटाई। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज लेने के पात्र हैं।

🔗 cowin.gov.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️ निरंतर तेज गति के साथ बढ़ रहा कोविड टीकाकरण 💉अभियान ❗️

🔸 * कुल टीकाकरण कवरेज: 180.96 करोड़ *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 8.21 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

🔸 * 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 9.14 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * 14वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 19 मार्च को आयोजित होगा। *

🔸 * जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 से 20 मार्च तक नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 18 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष के क्रम में वर्ष भर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * होली है !!
इस होली, आइए #MaaKeSangKhana या #MealWithMom का उपयोग करते हुए अपनी माँ के साथ भोजन करते हुए एक यादगार तस्वीर साझा करें! *

📌 हमें https://twitter.com/MyGovHindi पर टैग करें।
आपको और आपके प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं!😊
देश में होली से जुड़ी परंपराएं स्थान तथा क्षेत्र के साथ-साथ बदलती जाती है, लेकिन होली के विविध रंगों की भावना एक है।
आइए देश की विविध संस्कृति, रीति-रिवाजों के बीच हम होली को #EkBharatShreshthaBharat की भावना से मनाएं! ❤️
* उपयोगी जानकारी *

❇️ होली की शुभकामनाएं!!

* होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली का हर रंग भारत की विविध संस्कृति, भाषाओं, रीति-रिवाजों, भोजन और संगीत की तरह है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलयालम दैनिक 'मातृभूमि' के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया। *

❇️ कोविड बुलेटिन:

🔸 * अब तक करीब 181 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

🔸 * ऐहतियाती डोज: 2.16 करोड़ *

🔸* 12-14 वर्षीय आयु वर्ग: 9 लाख *

🔸 * भारत में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 29,181 पहुँच चुकी है, जो कि कुल मामलों का केवल 0.07 प्रतिशत है। *

❇️ * सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे कोविड स्थिति के मद्देनजर जीनोम अनुक्रमण के प्रति सतर्क रहे एवं आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद बिल्कुल भी कौताही न बरतें। *

❇️ * भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के शटलर एंडर्स एंटोनसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। *

❇️ * आइए इस होली के अवसर पर #MaaKeSangKhana या #MealWithMom का उपयोग करते हुए अपनी माँ के साथ भोजन करते हुए यादगार पलों की तस्वीर शेयर करें। *

📌 ट्विटर पर हमें टैग करें https://twitter.com/MyGovHindi
एक त्योहार, कई यादें!
#MaaKeSangKhana या #MealWithMom का उपयोग करते हुए, अपनी माँ के साथ भोजन की तस्वीर शेयर करें! चयनित तस्वीरों को फीचर्ड किया जाएगा!
आइये, होली को और रंगीन, यादगार व खुशनुमा बनाने की इस मुहिम से जुड़ें!
सरकार ने 60+ आयु की आबादी के लिए को-मोरबिडिटी की शर्त हटाई।

60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब कोविड वैक्सीन 💉की एहतियाती डोज लेने के पात्र हैं।

🔗 cowin.gov.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 181 करोड़ से अधिक हुआ। *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 11 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * भारत मे सक्रिय मामलों में लगतार गिरावट के साथ संख्या 27,802 पहुँची। *

❇️ * बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यूक्रेन से बांग्लादेशी नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। *

❇️ * 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला आज से फरीदाबाद में शुरू होगा। *

❇️ * क्या आपने इस होली के अवसर पर अपनी माँ के साथ भोजन के पल को यादगार बनाते हुए तस्वीरों में कैद किया

👉 #MaaKeSangKhana या #MealWithMom का उपयोग करके अभी एक तस्वीर शेयर करें और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #MyGov को टैग करें।

❇️ * अपने समुदायों के बीच निस्वार्थ जनसेवा करने वालों के अथक प्रयासों के बारे में #PadmaAwards Quiz 2022 में भाग लेकर आज ही जानें। *

🔗 विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/padma-awards-quiz-2022
एक त्योहार, कई यादें!
#MaaKeSangKhana या #MealWithMom का उपयोग करते हुए, अपनी माँ के साथ भोजन की तस्वीर शेयर करें! चयनित तस्वीरों को फीचर्ड किया जाएगा!

🔗 https://youtu.be/gfrZ4D6RWsY
पीएम ने पिछले #MannKiBaat एपिसोड में 7वीं कक्षा की छात्रा द्वारा पोस्टकार्ड में लिखे सुझावों का ज़िक्र किया था।

देशहित से जुड़े आपके सुझाव भी बन सकते है अब प्रधानमंत्री की जुबानी।

सुझाव भेजने के लिए
1⃣8⃣0⃣0⃣1⃣1⃣7⃣8⃣0⃣0⃣ डायल करें या

🔗 विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-27th-march-2022
केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से कितना परिचित है आप?

आज ही #SabkaVikas #MahaQuiz में भाग लेकर परखिए अपना ज्ञान और जीतिए लाखों रुपए के आकर्षक पुरस्कार। 🤩

👉 तुरंत विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz
#AmritMahotsav
क्या आप हाल ही में कोविड-19 से रिकवर हुए हैं और अब आप एंग्जायटी से गुजर रहे हैं? देखिये, यहां पर आपके लिए एक संदेश है! #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/1rLGbP20AUQ