MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
Channel name was changed to «MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क»
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* मरीजों के ठीक होने की दर 78 फीसदी से अधिक हुई *
▪️* पिछले 24 घंटों में 79,000 से अधिक मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नमामि गंगे और 'AMRUT' योजना से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया #TransformingUrbanBihar *

❇️ * हवाई यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए राज्‍य सभा ने वायुयान संशोधन विधेयक-2020 पारित किया। *

❇️ * सरकार ने प्‍याज की सभी किस्‍मों के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। *

❇️ * केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में एनसीईआरटी द्वारा माध्यमिक स्तर के लिए तैयार किया गया आठ हफ्तों का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया, इसमें शिक्षकों को विभिन्न तकनीकों के इस्तेमाल हेतु निर्देश दिए गए हैं। *

❇️ * कैबिनेट ने बिहार के दरभंगा में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दी; 1264 करोड़ रुपये की कुल लागत से अनुमोदन तिथि से 48 महीने की अवधि के भीतर इसके पूरी होने की संभावना है। *

❇️ * केन्द्र सरकार ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। *

❇️ * सतर्क व सावधान रहें और हर जगह, हर समय, समुचित व्यवहार करें। *
विभिन्न क्षेत्रों के 92 प्रशिक्षकों को देश में कुशल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करने में उनके असाधारण योगदान के लिए कौशलाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। #Kaushalacharya2020
अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन योजना 'अमृत' के अंतर्गत झारखंड में लक्षित 35 पार्क में से 22 पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। देखिए इस योजना से कैसे लोगों के जीवन में आया बदलाव। #TransformingUrbanBihar

👉 https://youtu.be/YB0eH4V6s_M
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* मरीजों के ठीक होने की दर 78% से अधिक हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.64% हुई। *

❇️ * स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण इंश्योरेंस योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया गया, पहले इसे 25 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया था। *

❇️ * विश्व बैंक ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को अब तक 3 लोन के जरिये तकरीबन 2.5 बिलियन डालर की राशि प्रदान की। *

❇️ * लोकसभा ने आवश्यक वस्तु संसोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी। *
▪️* इस विधेयक के जरिये कृषि क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। *
▪️* इसका लक्ष्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए नियामक प्रणाली को उदार बनाना है। *

❇️ * आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। *

❇️ * महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में सितंबर तक कुल 8.29 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। *

❇️ * अब तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 27.21 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। *

❇️ * खान मंत्रालय ने साफ किया कि अवैध खनन को वैध बनाने की कोई योजना नहीं है। *

❇️ * रेल मंत्रालय नें 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, इसके लिए एडवांस रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। *

❇️ * श्वसन की स्वच्छता का पालन करें और स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखें।#TogetherAgainstCovid19 *
अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन योजना 'अमृत' के तहत अब सुदूर इलाकों के लोगों के घर पहुंचा स्वच्छ पेयजल, देखिए इससे कैसे खुशहाल हुआ लाभार्थियों का जीवन। #TransformingUrbanBihar

👉 https://youtu.be/Oizde1nISrc
कैबिनेट ने बिहार के दरभंगा में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की स्थापना को मंजूरी दी। 1264 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान में 750 बेड की क्षमता वाला एक अस्पताल होगा। #CabinetDecisions
रेल कनेक्टिविटी व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु पलवल से सोहना-मानेसर- खरखौदा होते हुए सोनीपत तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी। #CabinetDecisions
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (16 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,95,933*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *39,42,360*
मत्यु के मामले: *82,066*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित निवारक उपाय। #IndiaFightsCorona
परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित निवारक उपाय। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* मरीजों के ठीक होने की दर 78% से अधिक हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.63% हुई। *

❇️ * आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 आज संसद द्वारा पारित। *
▪️* इस बिल से गुजरात के जामनगर में आआधुनिक आयुर्वेदिक संस्‍थान की स्‍थापना का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है। *

❇️ * सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान श्रमिक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं: श्रम एवं रोजगार मंत्री *

❇️ * पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के लिए एक नये टर्मिनल बिल्डिंग का होगा निर्माण, सालाना 50 लाख यात्रियों की होगी क्षमता। *

❇️ * आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से गाँधी साहित्य के एक ऑनलाइन कोष, गांधीपीडिया बनाया जाएगा। *

❇️ * सार्वजनिक क्षेत्र में थूकना अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। सबकी सुरक्षा आपके हाथ में है। *
भारत के भाषाई बहुलवाद का संरक्षण #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes