MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
भारत ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लंबा रास्ता तय किया है और इस लड़ाई को जीतने का रास्ता भी हमारे हाथ में है। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें।

👉 https://youtu.be/2v4ta7CEJl8
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तीन बातों का रखें विशेष ध्यान:
- दो गज की दूरी
- मास्क है जरूरी
- हाथों को धोएं बार-बार
याद रखें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी है बेहद जरूरी। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
कोरोना के जंग में लाखों ने अपनों को खोया है। वैक्सीन 💉 के आने के बाद भी ये जंग अभी जारी है। कोरोना से बचने के लिए खुद भी मास्क 😷 लगाइये और औरों को भी प्रेरित कीजिये।

👉 https://youtu.be/20XPwULn74U

कोरोना संबंधी जानकारी के लिए विजिट करें: http://mygov.in/covid-19/ #IndiaFightsCorona
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें

🔗 https://youtu.be/j2uYvfM1WJw
* उपयोगी जानकारी *

❇️ पीएम मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की।

🔸 पहली बार ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 162.77 करोड़ पहुँचा।

🔸 15-17 वर्षीय आयुवर्ग के बच्चों को 4.25 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ बालिकाओं से जुड़े अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए हर साल #NationalGirlChildDay मनाया जाता है।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने CGHS की उन्नत वेबसाइट लॉन्च की।

❇️ कोविड एक बैक्टीरिया है और इसे एस्पिरिन से ठीक किया जा सकता है का दावा करने वाली खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है।
24 जनवरी, 2022 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों, और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/JldRqcR3o4Q
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को संबोधित करेंगे। *

❇️ * राष्ट्रीय पर्यटन दिवस आज देशभर में मनाया जा रहा है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2.67 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 93.15 फीसदी है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज लगभग 163 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * अब तक 88 लाख से अधिक एहतियाती डोज लगाई जा चुकी हैं। *

❇️ * सरकार ने 40 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्नत CGHS वेबसाइट और MyCGHS ऐप लॉन्च किया। *

❇️ * कोविड एक बैक्टीरिया है और इसे एस्पिरिन से ठीक किया जा सकता है का दावा करने वाली खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है। *
'हर घर ने ठाना है, कोरोना को हराना है'
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
मास्क पहनिए और स्वयं की व अपनों की रक्षा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दीजिये! देखिए डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका और यह कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कैसे बेहद कारगर है।

👉 https://youtu.be/OsWDqpZnM6k
क्या आप जानते हैं

❇️ आप कोरोना संक्रमण का खतरा कम कर सकते हैं 👇

👉 अपने हाथों को नियमित रुप से अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर या साबुन से साफ करें |

👉 यदि कोई भी व्यक्ति खांस रहा हो तो उससे 2 फीट की दूरी बनाए |

👉 अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो खुद को अलग कर लें |

अधिक जानकारी के लिए mygov.in/covid-19 पर जाएं
"एक बार जब भारत के लोग कुछ करने का ठान लेते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं रहता है।"

इस दृढ़संकल्प साथ, हम जल्द ही इस महामारी पर जीत हासिल करेंगे! http://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेन्द्र मोदी सहित अन्य कई नेताओं ने 73वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। *

❇️ * गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए 384 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी। *

❇️ * कुल रिकवरी 3.73 करोड़ पहुँची; वर्तमान में रिकवरी रेट 93.23 फीसदी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * अब तक 94 लाख से अधिक एहतियाती डोज लगाई गई। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की। *

❇️ * राज्यों को विशेष रूप से कम कवरेज वाले जिलों में पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने और RTPCR के माध्यम से टेस्टिंग में तेजी लाने की सलाह दी गई है। *

❇️ * 73वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मार्चिंग दल एवं अपनी पसंदीदा झांकी के लिए तुरंत वोट करें। *
👉 * विजिट करें: https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2022/ *
15-17 वर्षीय बच्चें अब टीका लगवाकर कोविडमुक्त भारत बनाने में दे रहे विशेष योगदान! अगर आप भी अब तक टीकाकरण से वंचित है तो आज ही #CoWIN पर जाकर तुरंत अपना अपॉइंटमेंट बुक करें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/nSD8jB1z9ZY
'मास्क पहनकर अपनी और अपनों की सुरक्षा करें'
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। *

❇️ * पीएम मोदी कल वर्चुअल माध्यम से पहली भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। *

❇️ * 18 वर्ष से अधिक आयु की 95% आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 163.63 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है। *

❇️ * राज्यों को विशेष रूप से कम कवरेज वाले जिलों में पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने और RTPCR के माध्यम से टेस्टिंग में तेजी लाने की सलाह दी गई है। *

❇️ * 73वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मार्चिंग दल एवं अपनी पसंदीदा झांकी के लिए तुरंत वोट करें। *
👉 * विजिट करें: https://www.mygov.in/group-poll/vote-best-republic-day-2022-tableau *
कोविड पॉजिटिव होने पर घबराएं नहीं बल्कि इन पांच नियमों के साथ मात दें:

- 10 दिनों के लिए आइसोलेट हो जाएं
- डॉक्टर के साथ संपर्क में रहें
- नियमित रूप से हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- तबियत बिगड़ने पर अस्पताल जाएं
#IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/njemFroiIYI
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से पहली भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3.06 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 93.33 फीसदी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * अब तक 97 लाख से अधिक एहतियाती डोज लगाई गई। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 163.71 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है जिसमें से 13.60 करोड़ से अधिक डोज अभी शेष और लगाया जाना बाकी हैं। *

❇️ * 73वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मार्चिंग दल एवं अपनी पसंदीदा झांकी के लिए तुरंत वोट करें। *
👉 * विजिट करें: https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2022/ *
15-17 वर्षीय बच्चों को टीकाकरण के लिए अब अभिभावक भी कर रहे प्रोत्साहित! अगर आपके बच्चों को भी अब तक वैक्सीन नहीं लगा है, तो आज ही #CoWIN पर जाकर तुरंत अपॉइंटमेंट बुक करें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/SD6kqPeC1J8
दुनिया का #LargestVaccineDrive लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है! देश में अब तक 164 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन के डोज के लगाए जा चुके हैं! https://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona