MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अब तक कुल लगभग 153 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पीएम मोदी कल तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * 10.5 लाख से अधिक पात्र नागरिकों को पहले दिन एहतियाती डोज लगाई गई। *

❇️ * कुछ मीडिया रिपोर्टस द्वारा छत्तीसगढ़ में पीएम केयर्स फंड के माध्यम से स्थापित पीएसए संयंत्रों का ठीक तरह से रखरखाव न करने की जानकारी का दावा भ्रामक एवं गलत हैः सरकार *

❇️ * नए ICMR दिशानिर्देश पुष्टि किए गए कोविड मामलों को टेस्टिंग में छूट देते है, जब तक कि उन्हें 'उच्च जोखिम' के रूप में नहीं पहचाना जाता है। *

❇️ * पीएम मोदी ने सभी पात्र नागरिकों से कोविड की एहतियाती डोज लगवाने का आग्रह किया। *

❇️ * देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4,461 मामले दर्ज किए जा चुके है; जिनमे से 1,711 मरीज ठीक हो चुके है। *

❇️ * बीते एक सप्ताह में शहरी टीकाकरण के मुकाबले ग्रामीण टीकाकरण दोगुना अधिक रहा। *
देश में आज से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती डोज लगना शुरू।

👉 https://youtu.be/NVY_FhZxCzo

अपना अपॉइंटमेंट आज ही Cowin.gov.in पर बुक करें! #IndiaFightsCorona
कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में युवा भारत एकजुट है। 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह है। टीका लगने के बाद बच्चे अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive

👉 https://youtu.be/ZTuyncnDY04
आगमन पर, यात्रियों को कोविड-19 के संक्रणण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक कुल 153.62 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

🔸शाम 4 बजे तक 17.40 लाख एहतियाती डोज लगाई गई।

❇️ पीएम मोदी पूर्वाह्न 11 बजे कल 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

❇️ कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार, अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 156.71 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान कर चुकी है।

❇️ दिल्ली सरकार ने सभी निजी कार्यालयों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए।

❇️ देश में अब तक कुल 4,461 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत मरीजों को ₹5,000 प्रदान किए जाने का दावा गलत एवं भ्रामक है।

❇️ नए एवं संशोधित कोविड दिशानिर्देश और वैक्सीन से संबंधित जानकारी से हमेशा अपडेट रहने के लिए विजिट करेः mygov.in/covid-19
हर्षाली पुरोहित ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से दुनिया के #LargestVaccineDrive की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज #NationalYouthDay पर, हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं!
#NationalYouthFestival को लाइव देखें: https://youtu.be/EDy0kyqXSk8
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल रिकवरी 3.46 करोड़ पहुँची; वर्तमान में रिकवरी रेट 96.01% है। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने पुडुचेरी में वर्चुअल रूप से '25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव' का उद्घाटन करते हुए कहा, *
▪️* "आज दुनिया भारत को आशा की नजर से देख रही है क्योंकि यह सपने एवं इनोवेशन से भरे युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है" *

❇️ * पीएम मोदी आज शाम 4 बजे तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * पंजीकरण, अपॉइंटमेंट, टीकाकरण प्रमाण पत्र और कोविन के उपयोग से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब यहां देखे जा सकते हैं: https://cowin.gov.in/faq *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 9,55,319 पहुँची। *

❇️ * देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4,868 मामले दर्ज किए जा चुके है; जिनमे से 1,805 मरीज ठीक हो चुके है। *
बच्चों के लिए शुरू हुए टीकाकरण के प्रति 15 से 17 साल के बच्चों में बेहद उत्साह है। बच्चे बिना किसी डर के न सिर्फ टीका लगवा रहे हैं, बल्कि दूसरे बच्चों से भी टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।
आप भी अपने 15 से 17 साल के बच्चों को जरूर टीका लगवाएं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/NzpiYz0i59w
मास्क से हो गए हैं परेशान? लेकिन क्या आप जानते है, हर वक़्त, हर जगह आपकी ताक में बैठा है कोविड! इसलिए मास्क को कोविड से लड़ाई में अपना सुरक्षा कवच बनाएं और संक्रमण की रोकथाम में योगदान दें। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona https://mygov.in/covid-19
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत में अब तक 4,868 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 1,281 और उसके बाद राजस्थान में 645 मामले सामने आए हैं। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 157.13 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। *

❇️ * देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने की सलाह दी। *

❇️ * 15-18 वर्षीय 2 करोड़ से अधिक बच्चों को टीकाकरण की पहली डोज लगाई जा चुकी है: पीएम मोदी *

❇️ * पीएम मोदी ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए देश को एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र समर्पित किया। *

❇️ * पंजीकरण, अपॉइंटमेंट, टीकाकरण प्रमाण पत्र और कोविन के उपयोग से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब यहां देखे जा सकते हैं: https://cowin.gov.in/faq *
महामारी के दौर में अपने घर के बुजुर्गों को बनाएं सुरक्षित! देर न करें, आज ही उन्हें वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएं। https://www.cowin.gov.in/ पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में बढ़ते कोविड मामलों की स्थिति और संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय के लिए पीएम मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। *

❇️ * कुल रिकवरी 3.47 करोड़ पहुँची; वर्तमान में रिकवरी रेट 95.59% है। *

❇️ * सरकार ने कोविड मरीजों की डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन किया। *
▪️* पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://transformingindia.mygov.in/covid-19/?sector=govt-advisories&type=en#scrolltothis *

❇️ * हल्के लक्षण वाले मामलों में; पॉजिटिव पाए जाने के बाद कम से कम 7 दिनों बाद और लगातार 3 दिनों तक बुखार न आने पर मरीज को छुट्टी दी जा सकती है। डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। *

❇️ * देश में अब तक ओमिक्रॉन के 5,488 मामले दर्ज किए जा चुके है; जिनमे से 2,162 मरीज ठीक हो चुके है। *

❇️ * अब तक 26 लाख से अधिक एहतियाती डोज लगाई जा चुकी हैं। *
सरकार ने कोविड मरीजों की डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन किया। कोविड-19 से जुड़ी नई और सटीक जानकारी के लिए, विजिट करें: https://www.mygov.in/covid-19
कोविड-19 से जुड़ी नई और सटीक जानकारी के लिए, विजिट करें: https://www.mygov.in/covid-19
भारत ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लंबा रास्ता तय किया है और इस लड़ाई को जीतने का रास्ता भी हमारे हाथ में है। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें।

👉 https://youtu.be/2v4ta7CEJl8