MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 52.37 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से #PMKISAN योजना की अगली किस्त जारी करेंगे।

❇️ असम में दिव्यांगो को 50,000 #COVID19Vaccine प्रशासित किए गए।

❇️ अब आप व्हाट्सएप पर #MyGovCoronaHelpdesk के 9013151515 नंबर पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ और ओटीपी भेजकर भी अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

❇️ आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आइए अपने राष्ट्रगान को गाएं। विजिट: rashtragaan.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #LargestVaccineDrive तीव्र गति से जारी, आज देश ने 51 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाने के आँकड़े को पार कर लिया है।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री ने आज #PMKisan योजना की 9वीं किस्त के तौर पर ₹19,500 करोड़ की राशि जारी की।

❇️ #ArmedForces के लगभग 100% सेवारत कर्मियों को #COVID19 से बचाव की वैक्सीन के दोनो डोज लगाए जा चुके हैं: रक्षा राज्य मंत्री

❇️ ई-संजीवनी-स्वास्थ्य आधारित टेलीकंसल्टिंग पोर्टल ने 90 लाख परामर्श पूरे किए।

❇️ अभी वैक्सीन की 2.33 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और अप्रयुक्त खुराकें राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं: स्वास्थ्य मंत्री

❇️ अब आप #MyGovCoronaHelpdesk से अपना COVID-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

🔸बस #WhatsApp नंबर 9013151515 पर 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' लिख कर भेजें, उसके बाद OTP दर्ज करें और चैटबॉट पर आपका सर्टिफिकेट मिल जाएगा !
* उपयोगी जानकारी *

❇️ दिए गए वैक्सीन के कुल डोज: 86.67 करोड़

🔸आज शाम 5 बजे तक 85.32 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया।

🔗 उनके संबोधन का मुख्य अंश देखें: https://www.youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV78pqEPVDPSWV9vPU2zNKzcc

❇️ कोविड की अब तक कुल जांच: 56.44 करोड़

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 84.50 करोड़ वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए।

❇️ अब आप #MyGovCoronaHelpdesk से कोविड-19 टीकाकरण का अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

🔸 बस #WhatsApp नंबर 9013151515 पर 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें, उसके बाद ओटीपी दर्ज कर सर्टिफिकेट पाएं!