MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
सभी के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा। #SwasthBharat #SevaSamarpan
मुश्किल वक्त में जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हुई आयुष्मान भारत योजना। वक्त पर इलाज मिलने से बची कई मरीजों की जिंदगी, मिला स्वस्थ और खुशहाल जीवन।

👉 https://youtu.be/hqa37fwYgzQ
* उपयोगी जानकारी *

❇️ देश में अब तक 84 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ करेंगे।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्ट-कोविड प्रबंधन पर राष्ट्रीय व्यापक दिशा निर्देश जारी किया।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 80.67 करोड़ वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए।गए।

🔸 4.29 करोड़ से अधिक वैक्सीन शेष और अप्रयुक्त हैं।

❇️ शैक्षणिक संस्थानों के लिए पेटेंट दाखिल करने की फीस में 80% की कमी की गई।

❇️ आयुष्मान भारत के बेमिसाल 3 साल पूरे, नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में कई बड़ी उपलब्धि हासिल ।
23 सितंबर, 2021 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/YglIH0yz030
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
टीकाकरण के बाद भी रखें कोविड उचित व्यवहार का ध्यान। खुद की और अपने परिजनों की रक्षा के लिए जरूर करें मास्क का इस्तेमाल। सावधान रहें और सतर्क रहें। #IndiaFightsCorona
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में कुल टीकाकरण कवरेज 84 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामले: 31,382; सक्रिय केस लोड 3,00,162 पर पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 32,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए; रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 % है *

❇️ * सरकार ने घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को #Covid टीकाकरण की अनुमति दी *

❇️ * पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक,करेंगे और व्हाइट हाउस में क्वाड समिट में भाग लेंगे। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 4.23 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं और लगभग 86 लाख डोज पाइपलाइन में हैं। *
विकासशील देशों को मेक-इन-इंडिया टीके प्रदान करने के भारत के पहल की पूरी दुनिया में हो रही है सराहना। #SevaSamarpan #VishwaGuru
महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत भारत ने दूसरे देशों में अटके लाखों भारतीयों को स्वदेश लाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। #SevaSamarpan #VishwaGuru
भारत ने, विशेष रूप से, महामारी के दौरान टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से दुनिया की मदद करके एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। #SevaSamarpan #VishwaGuru
पीएम के नेतृत्व में आज विश्व के हर महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय फोरम में आत्मविश्वास से भरे भारत की गूंज सुनाई दे रही है। कोविड के मुश्किल वक्त में #VishwaGuru भारत ने पूरी दुनिया को न केवल अपना सामर्थ्य दिखाया बल्कि संकट से निपटने का हौसला भी दिया। #SevaSamarpan

👉 https://youtu.be/ZsUqzqyrG5I
कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। जीवन है बचाना तो, मास्क जरुर लगाना! कोविड उचित व्यवहार अपनाने का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ देश में अब तक 84.65 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 81.39 करोड़ से अधिक वैक्सीन वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए।

❇️ सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण प्रदान करने की व्यवस्था की।

❇️ पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव आज से लेह में शुरू हुआ।

❇️ QS ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 में IIT बॉम्बे को शीर्ष 22% संस्थानों में जगह मिला।
24 सितंबर, 2021 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/fc_VFpNL3-4
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 85 करोड़ के करीब पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामले: 29,616 *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 28,000 से अधिक लोग ठीक हुए; रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 प्रतिशत है *

❇️ * अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अक्टूबर से कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के भारत के फैसले की सराहना की। *

❇️ * पीएम मोदी न्यूयॉर्क में आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्सव के दौरान कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में संदेशों के प्रसार के लिए पूरे भारत के रेडियो स्टेशनों के साथ एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया। *

❇️ * मेक इन इंडिया पहल के आज सात साल पूरे हुए। *
उजाला के साथ हरित और ऊर्जा कुशल भविष्य की ओर कदम!
सौभाग्य- देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण की दिशा में पहल! #4YearsOfSaubhagya #SevaSamarpan
ड्रोन तकनीक से लेकर अभूतपूर्व सुधारों तक, भारत अपने रक्षा क्षेत्र को तेज गति से मजबूत बना रहा है। #SevaSamarpan #MakeInIndia