MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
जानिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आर.एस शर्मा से कि कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित कैसे रखा जाता है।
#IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/QtIS1bCU1PA
हम भारत की आजादी का 75वां वर्ष पूरा कर रहे हैं, आइए राष्ट्रगान गाने के लिए एक साथ आकर आजादी का #AmritMahotsav मनाएं!
rashtragaan.in पर अपना वीडियो अपलोड करें और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें! 🇮🇳
खुद की और अपने परिजनों की रक्षा के लिए इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज। कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। सफाई भी, दवाई भी , कड़ाई भी। जीतेंगे कोरोना से लड़ाई भी। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/pPzacBrbCBE
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #LargestVaccineDrive के तीसरे चरण के तहत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 16.4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4:30 बजे एक व्यक्ति और उद्देश्य विशिष्ट डिजिटल भुगतान समाधान #eRUPI लॉन्च करेंगे।

❇️ कोविड प्रतिबंधों में ढील के साथ ही जुलाई 2021 के लिए जीएसटी राजस्व संग्रह फिर से ₹1 लाख करोड़ के पार कर गया है।

❇️ कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज का 15% सरकार पहले ही राज्यों को जारी कर चुकी है।

❇️ तमिलनाडु सरकार ने केरल से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया।

❇️ #FriendshipDay पर अपने दोस्तों को #WearMask 😷 के साथ-साथ कोविड-19 वैक्सीन 💉 की दोनो खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
#IndiaFightsCorona
कोरोना महामारी ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। देखिए किन उपायों व सावधानियों के जरिए महामारी के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का रखें ख्याल।

👉 https://youtu.be/xB64u-OGwLk
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दिए गए वैक्सीन के डोज- 47.22 करोड़ से अधिक

❇️ पिछले 24 घंटे में 40,134 नए मामले दर्ज

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वाह्न 4:30 बजे एक व्यक्ति और उद्देश्य विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे

🔗लाइव देखने के लिए क्लिक करें- https://youtu.be/NmM39Er1cnQ

❇️ पिछले 24 घंटे में 36,946 मरीज रिकवर, राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.35% पर स्थिर

❇️ कोविड परीक्षण क्षमता में विस्तार, कुल किए गए परीक्षण: 46.96 करोड़

❇️ केरल तथा महाराष्ट्र के साथ कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, हमेशा कोरोना उपयुक्त व्यवहार का हमेशा पालन करें, सुरक्षित रहें
#IndiaFightsCorona

विशेषज्ञों से जानें कि कैसे करें कोविड-19 से बचाव। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा के अन्य उपायों का पालन कर आइये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें।

👉 https://youtu.be/vtP92Xnwp6s
कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। जीवन है बचाना तो, मास्क जरुर लगाना! कोविड उचित व्यवहार अपनाने का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/
COVID-19 की लड़ाई में लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क (व्हाट्सऐप चैटबोट) के योगदान की प्रशंसा की।

👉 आप भी 91-9013151515 पर Hi लिख कर भेजें और पाएं कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी।

🔗 https://api.whatsapp.com/send/?phone=919013151515&text=Hi
#IndiaFightsCorona
#COVID19 वैक्सीन से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन का कोई वैज्ञानिक प्रमाण और आधार उपलब्ध नहीं है। डॉ. वी. के पॉल से जानिए क्या है इसकी सच्चाई।

👉 https://youtu.be/ccWxApaZv9U
#LargestVaccineDrive के 198 वें दिन तक 47.22 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन के डोज दिए गए|

#CovidVaccination से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19

#IndiaFightsCorona
देखिए कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई की ताजा स्थिति।

कोरोना से संबंधित रीयल-टाइम अपडेट और प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-रुपी, व्यक्ति औऱ उद्देश्य विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किया और कहा |

🔸 कोविड-19 महामारी के दौरान आरोग्य सेतु दुनिया के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में शामिल हुआ |

🔸 दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में कोविन सिस्टम एक बड़ा रोल निभा रहा है |

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपराह्न 12:30 बजे गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे |

❇️ उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूल खुलेंगे, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 1 सितंबर से खुलेंगे |

❇️ तमिलनाडु, कर्नाटक के अधिकारियों ने केरल के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर अपने-अपने राज्यों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया |

❇️ जीका मामलों के प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप में राज्य की मदद के लिए केंद्र ने उच्च स्तरीय टीम महाराष्ट्र भेजा |

❇️ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन जरूर करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं: https://youtu.be/fKc7MkFNzm8
पीएम ने डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन #eRUPI लॉन्च किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ई-रुपी वाउचर ‘डीबीटी’ को और भी अधिक प्रभावकारी बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा एवं डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम देगा।
देखिए उनके संबोधन के मुख्य अंश। #DigitalPayment
विशेषज्ञों से जानें कि कैसे करें कोविड-19 से बचाव। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा के अन्य उपायों का पालन कर आइये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/vtP92Xnwp6s
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 47.85 करोड़ *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 61 लाख से अधिक वैक्सीन डोज प्रशासित की गई है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 38,000 से अधिक मरीज रिकवर, रिकवरी दर 97.38% पर। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 30,549 नए मामले दर्ज किए गए, 4,04,958 सक्रिय मामले। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज अपराह्न 12:30 बजे गुजरात मे पीएमजीकेएवाई के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत करेंगे। *

❇️ * 100% टीकाकरण करने वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर। *
मास्क उतरा, यानी सुरक्षा से समझौता! आइये उचित तरीके से मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार पालन का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/

#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
जानिए झारखंड सुमित्रा गगराई के बारे में जिन्होंने न केवल मानसिक स्वास्थ्य की दिक्कतों से डटकर मुकाबला किया बल्कि मातृ और नवजात शिशु की मृत्यु को कम करने में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। #TransformngIndia #MentalHealth