MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल किये गए कोविड परीक्षण: 42.90 करोड़ *

❇️ * देशभर में अब तक लगभग 3 करोड़ से अधिक रिकवर। *

❇️ * रिकवरी दर बढ़कर 97.20 % पर। *

❇️ * पर्यटन स्थलों पर भीड़ को लेकर सरकार ने चेताया, कहा- कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। *

❇️ * केंद्र ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 5 महीनों के लिए 198 लाख टन से अधिक खाद्यान्न आवंटित किया। *

❇️ * देशभर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट आ रहे हैं। *

❇️ * भारत में उपयोग की जाने वाली RT-PCR कोविड-19 परीक्षण तकनीक अब तक ज्ञात सभी म्यूटेंट स्ट्रेन का पता लगाने में सक्षम है: डॉ. बलराम भार्गव, डीजी, आईसीएमआर *

❇️ * स्तनपान कराने वाली माताओं को बिना किसी झिझक के टीका लगवाना चाहिए: आईसीएमआर *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ वैक्सीन के कुल 37.60 करोड़ डोज दिए गए।

❇️ सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.47% हैं।

❇️ रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 % पर पहुंचा।

❇️ कोविड की कुल जांच की संख्या: 43.08 करोड़

❇️ केंद्र ने राज्य सरकारों द्वारा हिल स्टेशनों, पर्यटन स्थलों में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

❇️ #FACTCheck: #COVID19 वैक्सीन से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन की बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण और आधार उपलब्ध नहीं है।
#IndiaFightsCorona
#COVID19 वैक्सीन से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन का कोई वैज्ञानिक प्रमाण और आधार उपलब्ध नहीं है। डॉ. वी. के पॉल से जानिए क्या है इसकी सच्चाई।

👉 https://youtu.be/ccWxApaZv9U
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता का पालन और घरों को हवादार रखना है जरूरी।
#Unite2FightCorona
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और समय-समय पर हाथ को साफ करते रहना बेहद जरुरी है।

आइये कोविड उचित व्यवहार अपना कर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें: https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/

#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
भारत ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लंबा रास्ता तय किया है और इस लड़ाई को जीतने का रास्ता भी हमारे हाथ में है। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें।

👉 https://youtu.be/2v4ta7CEJl8
#LargestVaccineDrive के 176 वें दिन तक 37.6 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन के डोज दिए गए।
#CovidVaccination से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
कठपुतलियों व नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरुकता अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति सोच में आ रहा है बदलाव। आइये अपना फर्ज निभाएं, वैक्सीन लगवाकर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई अपना योगदान दें।

👉 https://youtu.be/-26oTi_Dy68
* उपयोगी जानकारी *

❇️ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.34 प्रतिशत है।

❇️ 21 जून से शुरू फ्री-फॉर-ऑल टीकाकरण अभियान के पहले 20 दिनों में 16 करोड़ से अधिक डोज लगाए गए |

❇️ कोविड वैक्सीन की सुचारू खरीद सुनिश्चित, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 38.60 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गई।

❇️ वेरिएंट ऑफ कन्सर्न देश के 35 राज्यों के 174 जिलों में पाया गया है।

❇️ वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तीसरी जी-20 बैठक में शामिल हुई।

🔸 उन्होंने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु कार्य योजना शेयर की और बताया कि कोविन सभी देशों के लिए फ्री उपलब्ध कराया गया।

❇️ महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को जानने के लिए देखें: https://youtu.be/fKc7MkFNzm8
देखिए राज्य-वार कोविड-19 वैक्सीन की खपत के आंकड़े।
#CovidVaccination से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दिए गए वैक्सीन के डोज- 37.73 करोड़

❇️ अब तक देश में हुई कुल रिकवरी- 3 करोड़ से अधिक

❇️ दैनिक केस पॉजिटिविटी दर- 2.59% पर

❇️ रिकवरी दर बढ़कर 97.22% पर

❇️ राज्यों/संघ शासित राज्यों को 38.86 करोड़ वैक्सीन डोज प्रदान किए गए हैं।

❇️ 1.54 करोड़ वैक्सीन डोज को राज्यों/संघ शासित राज्यों द्वारा प्रशासित किया जाना बाकि है: स्वास्थ्य मंत्री

❇️ जानिए #DeltaVariant के बारे में: https://youtu.be/y8aNo7VvPF8
मास्क उतरा, यानी सुरक्षा से समझौता! आइये उचित तरीके से मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार पालन का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/
गर्भवती महिलाओं को निम्न में से किस #COVIDVaccine की सलाह दी जाती है?
Anonymous Poll
21%
कोविशील्ड
12%
कोवैक्सीन
7%
स्पुतनिक V
59%
उपरोक्त सभी
मास्क पहनने में लापरवाही न बरतें, आपकी बेपरवाही कहीं पूरे परिवार पर भारी न पड़ जाए।
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे #COVID19 स्थिति पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री कल शाम 5 बजे से #Tokyo2020 में भाग लेने वाले एथलीटों के साथ भी बातचीत करेंगे। लाइव देखने के लिए रजिस्टर करें: pmevents.ncog.gov.in

❇️ सर तख्तसिंहजी अस्पताल, गुजरात में 2 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन।

🔸 अगले 20 साल तक अस्पताल को निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे

❇️ विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ पवित्र शहर पुरी में आयोजित की जा रही है।

❇️ देश सभी को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए 'संपूर्ण समाज' दृष्टिकोण के माध्यम से लोक-भागीदारी की भावना से काम किया जा रहा है: स्वास्थ्य मंत्री

❇️ लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है। मास्क पहनना क्यों जरूरी है, जानने के लिए देखिये यह वीडियो: https://youtu.be/5v-yXCA0gxA
देश में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या लगातार बढ रही है। स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्‍या तीन करोड़ से अधिक हुई।
#IndiaFightsCorona