MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10:45 बजे 'कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष रूप से तैयार क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ करेंगे। #Skill4HealthyIndia

👉 इवेंट को लाइव देखें: https://youtu.be/bQoGLW3nt3A
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटों में 62,480 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में कुल रिकवरी: 88,977 *

❇️ * रिकवरी दर बढ़कर 96.03% पर। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे 'कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम फॉर कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स' लॉन्च करेंगे। *
👉 * लाइव देखने के लिए क्लिक करें: https://youtu.be/bQoGLW3nt3A *

❇️ * उत्तर प्रदेश सरकार नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के टीकाकरण के लिए अभियान शुरू करेगी। *

❇️ * सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक, कक्षा 10 का रिजल्ट 20 जुलाई तक: सरकार

❇️ * ऑक्सीजन एक्सप्रेस राष्ट्र को 32000 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित कर चुकी है। *
सभी वैक्सीन का प्रभाव लगभग एक जैसा है। सिर्फ एंटीबॉडी पर न जाएं, वैक्सीन लगाने से कई तरह का बचाव होता है: डॉ. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स, नई दिल्ली # IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/pXP0htI9VZo
कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। जीवन है बचाना तो, मास्क जरुर लगाना!
#Unite2FightCorona
वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। अपनी बारी आने पर कोविड का वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि: 27 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रशासित।

❇️ साप्ताहिक मामले की सकारात्मकता में 81% की कमी आई है; 30 अप्रैल से 6 मई 2021 के दौरान यह अपने उच्चतम स्तर 21.6% पर थी।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड -19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया।
👉 देखने के लिए क्लिक करें: https://youtu.be/bQoGLW3nt3A

❇️ एम्फोटेरिसिन-बी का घरेलू उत्पादन महज 3 महीने में 5 गुना से ज्यादा बढ़ गया।

❇️ झारखंड में कई मरीजों में मिले कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने राज्य में थर्ड-वेव की आशंका बढ़ा दी है।

❇️ #FACTCheck: एक अध्ययन के अनुसार कोविड टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80% कम हो जाती है।
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिये ‘विशेष क्रैश-कोर्स’ कार्यक्रम लॉन्च किया। इस पहल के तहत दो-तीन माह में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। देखिए इस मौके पर उनके संबोधन के मुख्य अंश। #Skill4HealthyIndia
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

खुद की और अपनों की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाएं, टीका लगवाकर कोरोना को हराएं। क्योंकि आपकी सेहत से जुड़ी है आपके परिवार की सुरक्षा।

👉 https://youtu.be/kJHINvWhuBM
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 27 करोड़ से अधिक *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 97,743 मरीज ठीक हुए; कुल रिकवरी 2.86 करोड़ पर। *

❇️ * 1 लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने क्रैश कोर्स शुरू किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने सभी को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई; सोमवार से बढ़ाया जाएगा टीकाकरण कवरेज। *

❇️ * टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80% कम हो जाती है: सरकार *

❇️ * सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम: बोर्ड ने अंकों की गणना के लिए आईटी प्रणाली विकसित किया। *

❇️ * मध्यप्रदेश सरकार मेगा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। *
📍* इसका उद्देश्य 21 जून को 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। *
कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरुरी है। अपनी बारी आने पर कोविड का वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% पर। *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटों में 60,753 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * कोविड उपयुक्त व्यवहार, परीक्षण-ट्रैक-उपचार और टीकाकरण की पांच सूत्री रणनीति का पालन किया जाएगा: सरकार *

❇️ * स्कूलों के बंद होने के बीच बच्चों को सीखने में मदद करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने माता-पिता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए *
👉*क्लिक करें: https://t.co/BzL41c74JE?amp=1 *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों में कोविड के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। *
👉* क्लिक करें: https://t.co/kMLE5TkYYP?amp=1 *

❇️ * केंद्र ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 28 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज प्रदान किया है। *
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (20 जून 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 7,29,243
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,87,66,009
🔸 मृत्यु के मामले: 3,86,713

कोरोना से जुड़ी भ्रामक बातों से बचें, सटीक व प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
* उपयोगी जानकारी *

❇️ वैक्सीन की कुल 27.66 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

❇️ 18-44 वर्ष के आयु वर्ग को दी गयी कुल डोज: 5.5 करोड़ से अधिक

❇️ पिछले 24 घंटों में रिकवरी: 87,619

❇️ सभी वयस्कों (18+ वर्ष) को मुफ्त कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का राष्ट्रव्यापी अभियान कल, 21 जून 2021 से शुरू होगा।

❇️ ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण पर जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान "जान है तो जहान है" कल शुरू किया जाएगा।

❇️ केंद्र कल से सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को कुल कोविड टीकों का 75% मुफ्त वितरण शुरू करेगा।

❇️ उत्तर प्रदेश 5.5 करोड़ से अधिक #CovidTests आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

❇️ कोविड-19 महामारी के बीच कल का 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत अधिक महत्व रखता है। सुबह 6:30 बजे से शुरू होने वाले टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान पीएम से जरूर जुड़ें।
#Unite2FightCorona! #IndiaFightsCorona
जानिए एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया से म्यूकोरमाइकोसिस जुड़ी कुछ खास बातें और इससे बचने के लिए किन-किन बातों का रखना है ध्यान।

👉 https://youtu.be/_2MGzHQIqdI
वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। अपनी बारी आने पर कोविड का वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona