MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
सवास्थ्य मंत्रालय की टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने पूरे किए 60 लाख परामर्श।#TransformingIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 25 करोड़ से अधिक *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटों में 84,332 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * #GST काउंसिल ने #COVID से संबंधित उपकरणों और दवाओं पर छूट सितंबर तक बढ़ाई। *

❇️ * #Remdesivir सहित #COVID19 टीकों पर GST घटाकर 5% किया गया। *

❇️ * DGCI ने #Colchicine के नैदानिक ​​​​परीक्षणों के लिए विनियामक अनुमोदन दिया, जो कि #COVID19 में हृदय संबंधी जटिलताओं को कम करने वाली दवा है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आईसीएमआर द्वारा जारी निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड से होने वाली मौतों की रिपोर्ट करनी होगी। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नागरिकों से पेंसिल पोर्टल http://pencil.gov.in या चाइल्डलाइन-1098 पर बाल श्रम की घटनाओं की रिपोर्ट करने की अपील की। *

❇️ * नमस्ते योग मोबाइल ऐप कल 7वें #InternationalDayOfYoga के लिए लॉन्च किया गया। *
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (13 जून 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸सक्रिय मामले: 10,26,159
🔸अस्पताल से छुट्टी: 2,80,43,446
🔸मृत्यु के मामले: 3,70,384

* मास्क पहनने का अभी संकल्प लें: https://pledge.mygov.in/wearmask/ *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ वैक्सीन की कुल 25 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।

🔸 आयु वर्ग 18-44 को दी गयी कुल डोज: 4.07 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में 80,834 नए मामले, 71 दिनों में सबसे कम।

❇️ राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.26% पर।

❇️ कल 34.84 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न।

❇️ प्रधानमंत्री ने जी -7 शिखर सम्मेलन में ओपन वैक्सीन चेन्स, 'वन वर्ल्ड, वन हेल्थ' का आह्वान किया।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए जी 7 शिखर सम्मेलन में अतिथि देशों की सराहना की।

❇️ सितंबर 2021 तक #AmphotericinB और Tocilizumab पर कोई #GST नहीं।

❇️ गोवा में कोरोना कर्फ्यू 21 जून तक बढ़ाया गया।
वैक्सीन लगवाएं और जीवन बचाएं! #COVID19 महामारी की रोकथाम में वैक्सीनेशन है बेहद मददगार #CoWIN , #Umang या #AarogyaSetu के माध्यम से #COVIDVaccination के लिए पंजीकरण करें।

👉 https://youtu.be/qCZXL44xcGs
कोविड-19 का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोराना से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
वैक्सीन से पहले एंडीबॉडी टेस्ट की जरुरत नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का कोर्स पूरा करना जरूरी है: डॉ. वी. के. पॉल, सदस्य, नीति आयोग

👉 https://youtu.be/ipS95KBTpm4
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक उपलब्ध कराई गई वैक्सीन की डोज: 26 करोड़
🔸 1.53 ​​करोड़ वैक्सीन का प्रशासन अभी बाकी है।

❇️ कुल परीक्षण 37.81 करोड़ के पार।

❇️ पिछले 24 घंटे के दौरान #COVID से 1,32,062 मरीज ठीक हुए।

❇️ रेलवे ने अब तक देश में 30,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया है।

❇️ केंद्र सरकार राज्यों और उद्योग भागीदारों की मदद से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रही है।

❇️ मेडिकल ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया' लॉन्च किया गया।

❇️ #COVID के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी जाती है, देखिये आयुर्वेद की मदद से कैसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी: https://youtu.be/3o3T6YXmZ5Y
खुद की और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए मास्क के प्रयोग के साथ-साथ कोरोना से बचाव से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करना बेहद आवश्यक है। साथ ही अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/N5CCgnXUPak
#Mucormycosis के संक्रमण से बचाव के लिए देखिए क्या करें और क्या न करें। #IndiaFightsCorona
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (14 जून 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 9,73,158
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,81,62,947
🔸 मृत्यु के मामले: 3,74,305

* कोराना से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ दी गई कुल डोज: 25.48 करोड़

❇️ भारत में 70,421 नए कोविड मामले दर्ज किए गए यह 74 दिनों में सबसे कम है।

❇️ पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग ठीक हुए।

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भाषण देंगे।

❇️ जी-7 देशों ने 1 बिलियन कोविड वैक्सीन दान का संकल्प लिया।

❇️ नई दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का उद्घाटन।

❇️ #OxygenExpress ने 30,000 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन वाले 1,734 टैंकर वितरित किए हैं।

❇️ इन परिस्थितियों में होम आइसोलेशन खत्म करके चिकित्सीय सहायता लें:
🔸ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने पर
🔸सांस लेने में दिक्कत
🔸सीने में लगातार दर्द/दबाव
🔸मानसिक भ्रम या खड़े होने में असमर्थता
वैक्सीन से जुड़े अफवाहों से भ्रमित न हों। वैक्सीन लगवाने से रक्त के थक्के जमने का खतरा बिल्कुल नगण्य है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।

👉 https://youtu.be/J3DrQoptLss
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से COVID-19 के फैलने का खतरा भड़ता है |
#Unite2FightCorona
जरुरत पड़ने पर ही घर से बहार निकलें, मास्क पहने और साथ में सैनिटाइज़र रखें |
#IndiaFightsCorona