MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
घर पर रहने से #COVID19 के प्रसार को रोका जा सकेगा और आप अपने और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकेंगे। आप भी अभी घर पर रहने का संकल्प लें: https://pledge.mygov.in/stayathome/ #IndiaFightsCorona
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
माईगव साथी आस्था वाजपेयी ने टीकाकरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'ये हथियार अनोखा है, वैक्सीन ने ही कोरोना को रोका है।' आप भी टैगलाइन के साथ #CovidVaccination करवाते हुए तस्वीर साझा करें व दूसरों को भी प्रेरित करें: https://bit.ly/3sFLakx #TogetherWeCan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में रिकवरी: 2.59 लाख *

❇️ * भारत, अमेरिका के बाद #COVID19Vaccine की 20 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला दूसरा देश बना। *

❇️ * केंद्र ने बुजुर्गों, विकलांग नागरिकों के लिए घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है *
👉 * पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1722164 *

❇️ * #FactCheck: भारत में बच्चों में टीकाकरण का परीक्षण जल्द ही शुरु होगा। *

❇️ * 1 जून से सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु करने का फैसला लिया है, यह खबरें निराधार हैं। *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को #AmphotericinB की अतिरिक्त 80,000 शीशियां आवंटित की गई। *

❇️ * केंद्र ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के 67 परिवारों को वित्तीय सहायता को मंजूरी दी। *

❇️ * दिल्ली सरकार ने #Mucormycosis रोग को महामारी के रूप में अधिसूचित किया। *
लगातार चौथे दिन पॉजीटिविटी दर में कमी, रोजाना पॉजीटिविटी दर 9.00 % रही। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 90.34 % हुई। कोविड से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: http://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
देखिए डॉक्टर अरविंद कुमार का यह वीडियो जिसमें वह बता रहे हैं कि कोविड-19 के मरीज को कब होम आइसोलेशन से हॉस्पिटल में शिफ्ट करना चाहिए। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/RLTdc0njOuU
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 28 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आंकड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
*उपयोगी जानकारी*

❇️ रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 % पर।

❇️ पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आई है।

❇️ आज शाम 7 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 43वीं #GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

❇️ डॉ रेड्डीज लैब द्वारा DRDO की #2DG एंटी- कोविड-19 दवा की कीमत 990 रुपये प्रति पाउच है।

❇️ #COVID19 नमूनों के परीक्षण के लिए सेलाइन गार्गल #RTPCR विधि विकसित की गई।

❇️ केंद्र लगातार घरेलू कंपनियों के साथ मिलकर कोविड टीकों का उत्पादन बढ़ा रहा है।

❇️ मध्य प्रदेश के 22813 ग्राम पंचायतों में से, 20565 मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कोरोना मुक्त घोषित।

❇️ भारत आने तथा भारत से जाने वाली अंतराष्ट्रीय यात्री उड़ाने 30 जून तक निलंबित।

❇️ ध्यान लगाने से तनाव मुक्त हुआ जा सकता है। देखिये यह वीडियो और तनाव मुक्त होने के तरीके जानिए: https://youtu.be/C1Jv4VniRNw
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 20.89 करोड़ *

❇️ * पिछले 24 घंटे में रिकवरी: 2.84 लाख *

❇️ * #COVID19 राहत सामग्री का आयात, सरकार को दान करने के लिए या खरीदने के लिए या राज्य प्राधिकरण की सिफारिश पर किसी भी राहत एजेंसी को 31 अगस्त तक IGST से छूट दी जाएगी। *

❇️ * #Covaxin की उत्पादन क्षमता अगले महीने दोगुनी हो जाएगी: सरकार *

❇️ * अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 जून तक निलंबित: DGCA *

❇️ * कल सुबह 11 बजे मन की बात में पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * सीएसआईआर द्वारा विकसित सेलाइन गार्गल #RTPCR विधि 3 घंटे के भीतर #COVID19 परीक्षण का परिणाम देगी। *

❇️ * दिल्ली में जल्द ही अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। *

❇️ * मेघालय, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया। *
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 29 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आंकड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे #MannKiBaat के जरिए #AatmaNirbharBharat की प्रेरक व उपलब्धियों से जुड़ी कहानी शेयर करेंगे। लाइव देखना न भूलें: https://youtube.com/watch?v=XlHs2xM-keo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * रिकवरी दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत; पिछले 24 घंटे में 1.73 लाख नए मामले। *

❇️ * दी गई डोज (पिछले 24 घंटों में): 30 लाख *

❇️ * सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए बैठने की क्षमता घटाकर 50% की। *

❇️ * एनसीपीसीआर ने राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल "बाल स्वराज (कोविड-केयर)" पर कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का डेटा अपलोड करने को कहा। *

❇️ * पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * रेलवे द्वारा अब तक 20,000 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। *

❇️ * #Remdesivir का उत्पादन दस गुना बढ़कर 33,000 शीशियों/दिन से 3,50,000 शीशियों/दिन पर। *

❇️ * 'थैंक यू हेल्थकेयर वर्कर्स पहल' में शामिल हों और अपने संदेश हमारे साथ यहां साझा करें: https://bit.ly/3oeBnR3 *
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (30 मई 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 21,14,508
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,54,54,320
🔸 मृत्यु के मामले: 3,25,972

* ड से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: http://mygov.in/covid-19 *