MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 78% पर पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.64% हुई। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार में सात परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन; इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है। *

❇️ * लोकसभा में होम्‍योपैथी के लिए राष्‍ट्रीय आयोग 2019 विधेयक पारित हुआ। *
▪️* इस विधेयक का उद्देश्य होम्योपैथिक उपचार के साथ-साथ भारतीय चिकित्सा पद्धति में उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा पेशेवरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। *

❇️ * मूल्य आश्वासन पर किसान समझौता और कृषि सेवा विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। *

❇️ * तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने प्रधानमंत्री गरीब लाभ कल्याण पैकेज (PMGKP) के तहत अगस्त 2020 तक पीएमयूवाई लाभार्थियों को 1306.87 लाख एलपीजी रिफिल दिया गया। *

❇️ * केंद्रीय खेल मंत्री ने लेह (लद्दाख) में 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न खेलों की सुविधाओं की आधारशिला रखी। *

❇️ * पद्म पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2020 है *
▪️* नामांकन केवल https://padmaawards.gov.in पर ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं *

* MyGov का ट्विटर हैंडल और टेलीग्राम चैनल अब हिंदी में भी उपलब्ध है। नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें, लाइक, फॉलो और शेयर करें ।।
👉 https://mobile.twitter.com/MyGovHindi
👉 https://yangx.top/MyGovHindi *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट *
▪️* रिकवरी रेट बेहतर होकर 78% पर पहुँची। *
▪️* मृत्यु दर 1.64% हुई। *
▪️* एक्टिव केस के मुकाबले रिकवर मामले की संख्या 28 लाख अधिक है। *

❇️ * PM @narendramodi आज दोपहर 12 बजे नमामि गंगे और AMRUT के तहत नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। लाइन देखेने के लिए रजिस्टर करें ..: https://t.co/vff9e4jDUq *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय नें एक वर्चुअल मीटिंग में राज्यों और केंद्र शासित राज्यों से सभी अस्पतालों में समुचित मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराने को कहा। *

❇️ * ग्रुप सी में स्पोर्टस कोटे से होने वाली भर्तियों के लिए केंद्र सरकार नें कबड्डी और खो-खो को भी शामिल किया। *

❇️ * महामारी की मार से बेहाल लधु एवं मध्यम उद्योगों के लिए केंद्र सरकार ने बिना किसी सिक्योरिटी के ऑटोमेटिक लोन देने जैसे कई कदम उठाए हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी *

❇️ * 2020-21 की खरीफ सीजन में 495.37 लाख टन चावल की खरीद का अनुमान है। *

❇️ * संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए और भारतीय नौसेना परीक्षा (II) 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://t.co/46qV8ymStq?amp=1 *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। अपने विचार व सुझाव साझा करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-pm-narendra-modis-mann-ki-baat-27th-september-2020/ *
12 सितंबर पीएमएवाईजी के तहत घर पाने वाले कई लोगों के लिए एक बड़ा दिन था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1.75 लाख गरीब परिवारों के जीवन में यह न केवल एक यादगार पल है, बल्कि यह देश के हर बेघर व्यक्ति को पक्के मकान देने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

👉 https://youtu.be/4nIqlz0FuW8
पूर्व-सेवा शिक्षक शिक्षा में सुधार लाने के लिए नए कदम #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (15 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,90,061*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *38,59,399*
मत्यु के मामले: *80,776*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
शिक्षकों के कार्य की स्तिथि में सुधार को सुनिश्चित करना #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे नमामि गंगे और अमृत के तहत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। देखिए लाइव: #TransformingUrbanBihar 👉 https://youtu.be/_oDMoL07USk
अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) के तहत नियोजित तरीके शहरी परिवर्तन हो रहा है सुनिश्चित | #TransformingUrbanBihar
प्रधानमंत्री मोदी ने नमामी गंगे के तहत पटना में दो प्लांट का शुभारंभ किया। #TransformingUrbanBihar
देखिए अमृत योजना से कैसे बिहार में तेज हुई प्रगति व विकास की रफ्तार।#TransformingUrbanBihar
प्रधानमंत्री मोदी जी ने अमृत की 2 योजनाओं का शिलान्यास किया। #TransformingUrbanBihar
Channel name was changed to «MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क»