MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
*उपयोगी जानकारी*

❇️ #LargestVaccineDrive 💉 : अब तक 4,45,50,451 लोगों का टीकाकरण संपन्न।

👉 पहली खुराक मिलने वाले लोगों की संख्या - 3,72,10,470, दूसरी खुराक मिलने वाले लोगों की संख्या- 73,39,981

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी #JalShaktiAbhyan लॉन्च करेंगे।

👉 #WorldWaterDay के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैच रेन 🌧 कैंपेन लॉन्च होगा।

❇️ अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 🌲

👉 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई नगर वन योजना की मदद से शहरों में शहरी जंगलों के निर्माण पर जोर देने को कहा।

❇️ #SwasthaBharat: #AyushmanBharat के तहत 70000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को लक्षित समय से पहले संचालित किया गया।

❇️ #HoliSpecial
होली के दौरान उत्तर रेलवे ने की 18 जोड़े नयी ट्रेनों की शुरुआत|

❇️ महिला सुरक्षा: 'मेरी सहेली' पहल का हो रहा है उचित कार्यान्वयन।

🔗 पढ़ने के लिए क्लिक करें https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1706251

❇️ #VandeBharatMission: अबतक 67.5 लाख से ज्यादा लोग भारत लौटे।

❇️ #Unite2FightCorona: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को कुंभ के दौरान कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के कड़े उपायों पर जोर देने के लिए लिखा।
*उपयोगी जानकारी*

❇️ #LargestVaccineDrive: देश भर में 5.5 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न।

👉 पिछले 24 घंटों में 23 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है।

🔗 पढ़ने के लिए क्लिक करें
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1707704

❇️ पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 25,874 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

👉 महाराष्ट्र, केरल और पंजाब देश के कुल सक्रिय मामलों का 73.64% हिस्सा हैं।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश का दौरा किया, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम का स्वागत किया।

👉पीएम मोदी को 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

👉पीएम राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर भी गए।

👉 समुदाय के नेताओं से भी मिले।

❇️ पंजीकरण प्रक्रिया से लेकर #COVID19Vaccine लगने तक, हमारा ध्यान सेवाओं को नागरिक के अनुकूल बनाए रखने पर रहा है: डॉ. वी के पॉल

❇️ #SwasthaBharat: नेशनल कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन बिल, 2021 संसद द्वारा पारित किया गया।

👉 यह बिल एलाइड और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की शिक्षा और सेवाओं के मानकीकरण को सुनिश्चित करेगा।

❇️ विभिन्न हितधारकों द्वारा कोरोना टीकाकरण का समन्वयन जन आंदोलन के रुप में किया जा रहा है।

❇️ व्यक्तिगत स्वच्छता से शहरी मलिन बस्तियों में कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

#FactCheck: कोरोना के खिलाफ जिन टीकों का उपयोग किया जा रहा है उनसे रक्त के थक्के जमने का कोई खतरा नहीं है।

👉रक्त के थक्के जमने की अफवाह निराधार है।