MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️ * 1 दिन में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए रिकार्ड 1 लाख से अधिक लोग। *
▪️* रिकवरी रेट 80.86% पर पहुंची। *

❇️ * आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने संस्थान से आपदा प्रबंधन और जोखिम में कमी के लिए एक केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया। *

❇️ * फिट इंडिया मूवमेंट के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री 24 सितंबर को 12 बजें फिट इंडिया संवाद में फिटनेस के उत्साहियों के साथ संवाद करेंगे। आप नीचे दिए लिंक पर रजिस्टर करके इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। https://pmevents.ncog.gov.in/ *

❇️ * आवश्यक वस्तु संशोधन बिल संसद में पास। किसानों को अपनी फसल अपनी इच्छा से बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी #LocalForVocal कैंपेन में भी मिलेगी मदद। *

❇️ * कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए यूजीसी की गाइडलाइन जारी की। *

❇️ * संसद ने बैंकिंग रेगुलेशन संशोधन विधेयक, 2020 पास किया। जमाकर्ताओं को मिलेगा लाभ और कोऑपरेटिव बैंको को भी मिलेगी मजबूती। *

❇️ * केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत 20 नये खेलों को शामिल किया गया: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री *

❇️ * भारत 1 सिंग वाले गैंडों का सबसे बड़ा घर है- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर *

❇️ * केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के परिजनों लिए एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें बढ़ाने को कहा। *

❇️ * किसी भी सूचना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, गाईडलाइन और सहायता के लिए 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन 1075 और 011-23978046 पर कॉल करें। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 80.86% पर पहुंचा। *
▪️* पिछले 24 घंटे में अब तक का सबसे अधिक, 1 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। *

❇️ * राष्ट्रपति 24 सितंबर, 2020 को वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान करेंगे *

❇️ * लोकसभा ने 3 ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण लेबर कोड पारित किया; श्रम संहिताओं में 50 करोड़ से अधिक संगठित, असंगठित तथा स्व-नियोजित कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा आदि का प्रावधान किया गया है। *

❇️ * संसद ने आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित किया।
कृषि क्षेत्र में निवेश और व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देकर किसान की आय को दोगुना करने की दिशा में पहल। *

❇️ * मेघालय और 5 और राज्यों में खेल मंत्रालय खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (KISCE) की स्थापना करेगा। *

❇️ * सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए 20 नए खेलों को शामिल किया है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू *

❇️ * 31 अगस्त, 2020 तक वंदे भारत मिशन के तहत 11 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे। *

❇️ * डी.आर.डी.ओ. ने ITR बालासोर से अभ्‍यास नाम के तेज रफ्तार एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट यान का सफल उडान परीक्षण किया *

❇️ * सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) लॉन्च किया है। *

❇️ * बिना मास्क / फेस कवर के घर से बाहर न निकलें। # COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए हमेशा मास्क पहनें। *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (23 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,68,377*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *45,87,613*
मत्यु के मामले: *90,020*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
शिक्षार्थियों के समग्र विकास पर होगा फोकस, तैयार किये जायेंगे 21वीं शताब्दी के कौशल से लैस व्यक्तित्व। #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
नए भारत के लिए नए लेबर कोड: संसद ने 3 ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण लेबर कोड्स पारित किया। #AatmaNirbharShramik #BadegaRozgar #SatyamevJayateShrameyJayate
फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री फिटनेस के उत्साहियों के साथ करेंगे संवाद। साथ ही वे फिटनेस प्रोटोकॉल की भी शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें। https://pmevents.ncog.gov.in/#NewIndiaFitIndia