MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत केवल 26 दिनों में #COVID19 के खिलाफ 70 लाख टीकाकरण सम्पन्न कर दुनिया में सबसे तेज। *

❇️ * 17 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई भी मौत नहीं दर्ज की गई है। *

❇️ * भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या पर मामले विश्व स्तर पर सबसे कम हैं। *

❇️ * राष्ट्रपति कोविंद आज राष्ट्रपति भवन का वार्षिक "उद्यानोत्सव" शुरू करेंगे। *
▪️* 13 फरवरी से मुगल गार्डन जनता के लिए खुलेगा। *

❇️ * रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, भारत अपने क्षेत्र में किसी को एक इंच भी नहीं आने देगा। *

❇️ * इंडिया टॉय फेयर, 2021 का वर्चुअल आयोजन 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक किया जाएगा *
▪️* मेले का उद्देश्य #AatmaNirbharBharat और #VocalForLocal अभियानों में अंतर्निहित विषयों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। *

❇️ * भारत और चीन लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तर और दक्षिण बैंक में पीछे हटने के लिए सहमत हैं। *

❇️ * #FactCheck: एक वेबसाइट 'https://mohfw.xyz' स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा कर रही है और 4000-6000 रुपये में #COVIDVaccine लगाने की पेशकश कर रही है, फेक है। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

* देश में अब तक 82 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न। *

* अब तक 1 करोड़ 6 लाख 11 हजार से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं; रिकवरी दर सुधरकर 97.31% पर। *

* पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया; अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) को भारतीय सेना को सौंपा। *

* पीएम मोदी ने केरल में 6100 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। *

* FASTag अनिवार्य, आज आधी रात से राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई नकद भुगतान नहीं। *

* सरकार ने कार्यालयों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर दिशानिर्देश जारी किया। *

* पीएम ने इस समय का उपयोग करने और आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक यात्रा करने का आग्रह किया। *

* अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी 2021 से नई दिल्ली में '#VocalForLocal' थीम के साथ हुनर ​​हाट का आयोजन करेगा।
▪️* इसमें 31 से अधिक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे। *

* टीका उपलब्ध होने के बावजूद जरूरी है कि दूसरों से 'दो गज की दूरी' बनाए रखा जाय| हम एक साथ मिलकर ही कोरोना की इस लड़ाई को जीत सकते हैं। #Unite2FightCorona *
#MakeinIndia की 8 साल की  उपलब्धियों का जश्न। #AatmanirbharBharat  की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल!

#VocalForLocal
इस हफ्ते का #FridaysAtMyGov लाइव हो चुका हैं।। 🥳

आइए इस लेटेस्ट एपिसोड में #VocalForLocal अभियान पर भारतीय कारीगरों, बुनकरों और छोटे दुकानदारों के प्रेरक विचार सुनें।

पूरा एपिसोड देखें: https://youtu.be/Bt5N2OkakK0?feature=shared

#AatmaNirbharBharat