MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
👆जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध नया भारत।। 🇮🇳

आइए जानें कैसे #NewIndia विभिन्न पहलों द्वारा देशवासियों का जीवन आसान बनाते हुए उनके सपनों को उड़ान दे रहा है।
माईगव पल्स के साथ देश की नई उपलब्धियों को जानें, और नित-दिन नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर #NewIndia में अपना अमूल्य योगदान दें।

पढ़ने हेतु अभी विजिट करेंः https://static.mygov.in/static/s3fs-public/mygov_170080829582937911.pdf

#MyGovPULSE #ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat
👆नौकरी के अवसरों में भारी बढ़ोतरी!

नेशनल करियर सर्विस के तहत 2015-16 में 1.47 लाख से बढ़कर 2023-24 में 1.63 करोड़ रिक्तियां युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों में भारी वृद्धि को दर्शाती हैं।

#YouthEmpowerment
#NewIndia
👆आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम।। 🇮🇳

देश में बढ़ते इनोवेशन की बदौलत, मोबाइल सेक्टर में वर्तमान 2023 में 99.2% 'मेड इन इंडिया' का प्रभुत्व एक अभूतपूर्व बदलाव को दर्शाता है।

#MakeInIndia
#AatmanirbharBharat
👆भविष्य की जरुरतों के अनुरुप तैयार शहरों का निर्माण।।

आइए जानें कैसे प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं से लैस समार्ट शहरों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ईज ऑफ लिविंग को भारी प्रोत्साहन मिला है।

#HamaraSankalpViksitBharat #ViksitBharatSankalpYatra
👆अपने घर का सपना हो रहा साकार।

2014 से, पीएम आवास योजना- (शहरी) के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 8.11 लाख करोड़ रुपये का कुल निवेश हुआ है।

#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat
👆स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से भारत के शहरों में उत्साहजनक बदलाव।

100 शहर, 7959 परियोजनाएं और 1.71 लाख करोड़ रुपये का प्रभावशाली निवेश। स्मार्ट, सतत और जीवंत शहरी केंद्रों के निर्माण की यात्रा जारी है।

#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat