MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
IIT खड़गपुर ने विकसित की कोविड जांच की नई मशीन कोविरैप। महज घंटे भर में 500 रुपये में जांच के नतीजे देने वाली इस मशीन को ICMR से मिली मंजूरी। देखिए इस किफायती मशीन की और क्या है खासियत। #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/PSdgd5-5DNY
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 90 % के पार *
▪️* 22 मार्च के बाद भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। *
▪️* रिकवरी दर एक्टिव मामलों से 11 गुना अधिक है *

❇️ * आज शाम प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में प्रमुख ग्लोबल ऑयल एंड गैस कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ संवाद किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल विजिलेंस एवं एंटी करप्शन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल उत्तर प्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभान्वितों से बात करेंगे। *

❇️ * 29 अक्टूबर से वंदे भारत मिशन के सातवें चरण की शुरुआत होगी। *

❇️ * मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे रेल व्हील फैक्ट्री एक ही छत के नीचे रेलवे के पहियों, Axles एवं पहियों के सेट का निर्माण कार्य कर रही है। *

❇️ * खरीफ विपणन सीजन के दौरान धान खरीद में तेजी आई; अब तक 144 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है। *

❇️ * किसी भी उत्सव या सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते समय इन निवारक उपायों का पालन करें और सुरक्षित रहें। *
👉 * https://transformingindia.mygov.in/wp-content/uploads/2020/10/SOP-for-Cultural-Functions_Hindi.pdf *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #MannKiBaat के हाल के एपिसोड में बताया कि हमारे कई खेल भी दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं। आजकल, हमारा मलखम्भ भी, अनेकों देशों में प्रचलित हो रहा है।

👉 https://youtu.be/SeI054E5lJI
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवर होने वालों की कुल संख्या 71 लाख के पार *
▪️* पिछले 24 घंटे में कोरोना से 500 से भी कम मृत्यु दर्ज की गयी है, मृत्यु दर 1.5% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभान्वितों से बात करेंगे। लाइव देखिये: https://youtu.be/bsLUCaGk6Ww *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5:30 बजे विजिलेंस एवं एंटी करप्शन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने इंडिया एनर्जी फोरम के चौथे संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने लोगों को सशक्त बनाने और जीवन को आसान बनाने के लिए 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है। *

❇️ * कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री ने चाइल्ड केयर लीव के बारे में दी जानकारी; कहा अब सिंगल मेल पैरेंट (single male parent) सरकारी कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव की सुविधा उठा सकेंगे। *

❇️ * भारत चीन के साथ शांति से सीमा तनाव समाप्त करना चाहता है लेकिन हम किसी को भी अपनी जमीन का एक इंच हिस्सा भी नहीं लेने देंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *

❇️ * जैसे-जैसे मनोरंजन पार्क खुलने लगे हैं, यह जरूरी है कि हम हर समय कोरोना उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन करें। *
👉 * पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://transformingindia.mygov.in/wp-content/uploads/2020/10/SOPs-on-Entertainment-Parks_Hindi.pdf *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #MannKiBaat में लोकल फॉर वोकल यानी स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि हमारे देश के स्थानीय उत्पाद न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं।

👉 https://youtu.be/i-D0CO3S0zM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे पीएम-स्वनिधि योजना के उत्तर प्रदेश के लाभान्वितों के साथ संवाद करेंगे। #AatmaNirbharVendor लाइव देखें:

👉 https://youtu.be/bsLUCaGk6Ww
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (27 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *6,25,857*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *72,01,070*
▪️ मत्यु के मामले: *1,19,502*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
देखिए पीएम स्वनिधि योजना से देश के स्ट्रीट वेंडर्स कैसे हो रहे हैं आत्मनिर्भर। इस योजना के तहत मिली मदद से फिर से पटरी पर लौटी स्ट्रीट वेंडर्स की जिंदगी। #AatmanirbharVendor

👉 https://youtu.be/UMmlOSVmNmY