MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आज। *

❇️ * संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होगा जो कि 12 अगस्त तक चलेगा। *

❇️ * पीएम मोदी आज शाम 4:30 बजे नई दिल्ली में एनआईआईओ सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे। *

❇️ * कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 14% बढ़ा। *

❇️ * देश में अब तक 200 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर नई जीएसटी दरें आज से लागू होंगी। *

❇️ * आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने सभी वयस्कों के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की। *
👉 * आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें!
विजिट करें: https://cowin.gov.in *
जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 https://youtu.be/Tm6ycJaKVqA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम मोदी ने आज एनआईआईओ सेमिनार को संबोधित किया।

❇️ संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ।

🔗 देखें प्रधानमंत्री का वक्तव्य: youtu.be/zS4SRIvfgNw

❇️ भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हुआ।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल होने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत करेंगे।

❇️ जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
अपने सवालों की जिज्ञासा दूर करने के लिए

🔗 विजिट करें : pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1842250

❇️ आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने सभी वयस्कों के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की।

🔗 आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें!
विजिट करें: cowin.gov.in

❇️ जल जीवन मिशन पर आधारित सबका विकास महाक्विज में भाग लें और नकद पुरस्कार जीतें ।

🔗 विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 https://youtu.be/Tm6ycJaKVqA
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद की मुख्य बातें।
#NewIndia में सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़ी पहलों की प्रगति पर एक नज़र #ParliamentMonsoonSession
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक 201 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए निशुल्क बूस्टर डोज प्राप्त करें।

🔗 विजिट करें: cowin.gov.in

❇️ ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या अब 336.60 मिलियन पहुंच चुकी है।

❇️ प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस 2022 भाषण के लिए अपने अमूल्य सुझाव भेजें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-pm-narendra-modi%E2%80%99s-independance-day-speech

❇️ कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ ने नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स के तीसरे संस्करण में अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किया।

❇️ प्रदूषण मुक्त भारत का हिस्सा बनें। आइए शून्य अभियान का संकल्प लें।

🔗 शपथ लेने के लिए विजिट करेः pledge.mygov.in/zero-pollution-mobility

❇️ आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे उत्सव में देशभक्ति की भावना का जश्न मनाने के लिए, आइए अपने घर में तिरंगा फहराएं।
#HarGharTiranga

❇️ खेलें, सीखें और जीतें ₹20 लाख/क्विज़। बढ़ती जनभागीदारी के मद्देनजर जल जीवन महाक्विज़ को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

🔗 विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुनी गईं; वह एक आदिवासी महिला एवं देश की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी। *
▪️* सोमवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह *

❇️ * पीएम मोदी ने देशवासियों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। *
👉 * अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://harghartiranga.com/ *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 201.30 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * ईपीएफओ से इस साल मई में 16.82 लाख नए अंशधारक जुड़े। *

❇️ * आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने सभी वयस्कों के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की। *
👉 * आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें!
विजिट करें: https://cowin.gov.in *
"विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा" 🇮🇳

आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये आइये 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga अभियान में शामिल हों, और इसे सफल बनायें।

👉 https://youtu.be/pLrfnYGhTCg

#IndiaAt75 https://harghartiranga.com/