MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से लाइव देखें! https://youtu.be/j2zyAwOwPV0
भारत की विदेश नीति 'वसुधैव कुटुम्बकम' के मंत्र पर आधारित है:
~ भारत पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।
~भारत पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता है।
~भारत सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है।
#8YearsOfSushasan
कोविड-19 के दौरान भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए 100 से अधिक देशों को दवाएं भेजी।#8YearsOfSushasan
पिछले 8 साल से पीएम की सरकार सर्वे भवन्तु सुखिन: के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए सभी के सुरक्षित व समृद्ध जीवन हेतु निरंतर प्रयासरत है। भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध भारत ने दुनिया को पंचामृत की सौगात भी दी है। #8YearsOfClimateCommitment

🔗 https://youtu.be/xQesrZg0axw
पीएम ने आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। देखिए उनके संबोधन की मुख्य बातें!
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चिनाब पुल बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, अटल टनल 10 हजार फीट पर दुनिया का सबसे लंबा हाइवे टनल है।
#8YearsOfInfraGati
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वित्त तथा कॉरपोरेट मामले मंत्रालय के तत्वाधान में 6 से 11 जून तक चलने वाले प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया।

🔸 1 रुपया, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये तथा 20 रुपये के सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला भी जारी की

🔸 जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया

❇️ 194 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ 88.25% पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका हैं।

❇️ पूरी तरह से कोविशील्ड या कोवैक्सिन का टीका लगा चुकी वयस्क आबादी अब कॉर्बेवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में लगा सकती हैं।

🔗 विजिट करें: cowin.gov.in

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक पहल के तहत रविवार को 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेंट (LIFE) अभियान की शुरुआत की।

🔸 नागरिकों को #ProPlanetPeople बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है।

❇️ क्या आप क्विज़ खेलने के शौकीन हैं?
तो आज ही सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर आधारित महाक्विज़ खेलें और जीतें ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार।

🔗 विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?utm_source=telegram
मध्यम वर्ग के सपनों को उड़ान देने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने हेतु केंद्र सरकार पिछले 8 वर्षों में आवास योजना, जन औषधि केंद्र, सस्ता उपचार, करों से राहत, सस्ता इंटरनेट व अत्याधुनिक कनेक्टिविटी जैसी विभिन्न पहलों के माध्यम से पूरा कर रही है। #8YearsOfAspirationalMiddleClass

🔗 https://youtu.be/A9gn1fHWLuc