MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज: 186.51 करोड़

🔸 12-14 साल तक को पहली डोज: 2.42 करोड़+

🔸 15-18 साल तक को पहली डोज: 5.78 करोड़+

🔸 कुल प्रीकॉशन डोज: 2.52 करोड़+

❇️ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 192.27 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किए गए।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तीन दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे।

❇️ #HunarHaat के 40वें संस्करण का मुंबई में उद्घाटन हुआ।

🔸1000 से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों ने भाग लिया।

❇️ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत आ रहे हैं, 22 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता।

❇️ 2013-14 के बाद से भारत के चावल निर्यात में 109 % की शानदार वृद्धि हुई है।

❇️ शहरी जल क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान हेतु 'इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज' में भाग लें।

🔗 innovateindia.mygov.in/india-water-innovation-challenge-under-amrut-2-0

❇️ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आप कितनी अच्छी तरह जानते हैं? अभी #SabkaVikasMahaQuiz में शामिल हों और जीतें नकद पुरस्कार: mygov.in/mahaquiz
🙏, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ माननीय प्रधानमंत्री आज से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर, इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

❇️ अब तक कोविड-19 के 186.54 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

❇️ पिछले 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए।

❇️ दैनिक मामले की पॉजिटिविटी दर 0.83% है।

❇️ देश भर के प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आज से शुरू हो रहा है।

❇️ प्रधानमंत्री ने प्रख्यात उड़िया संगीतकार और गायक प्रफुल्ल कार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

❇️ आज, #WorldHeritageDay पर, आइए
भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उल्लेखनीय कदमों के बारे में जानें।

🔗 https://twitter.com/MyGovHindi/status/1515884818277765123?s=20&t=PlOSBCpfv07dfaUo8Q0xoA
पीएम के नेतृत्व में विकास और विरासत के लिए प्रतिबद्ध भारत सरकार 2014 के बाद से अब तक 200 से अधिक कलाकृतियों की स्वदेश वापसी कर चुकी है एवं यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भारत की 10 धरोहरों को शामिल किया गया है। #WorldHeritageDay

🔗 https://youtu.be/jXkwhGwMZDw
क्या आप जानते है?
देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति माह 5 किलो निःशुल्क राशन मिल रहा है!

👉 आज ही #SabkaVikasMahaQuiz का हिस्सा बनकर अपनी जानकारी परखें और जीतें नकद पुरस्कार। 🤑

विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
भारत की गौरवशाली सभ्यता और विरासत को संरक्षित करने के सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों के परिणाम अब दिख रहे हैं! भारत से चोरी हुई प्राचीन पुरावशेषों और कलाकृतियों को दुनिया भर से सफलतापूर्वक स्वदेश वापस लाया जा रहा है। #WorldHeritageDay
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक 186.58 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

🔸 12-14 वर्ष आयु वर्ग को 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री आज गुजरात में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे; 22,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।

❇️ यूपी सरकार ने राज्य के सात जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया।

❇️ प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस चैम्पियन विश्व दीनदयालन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

❇️ कृषि जिंसों के निर्यात/आयात और कीटनाशकों के पंजीकरण पर एकीकृत हाई-टेक ऑनलाइन पोर्टल हुआ लॉन्च।

❇️ प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे

🔸 इस मौके पर वे डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।

❇️ साल की सबसे बड़ी क्विज़ प्रतियोगिता - #SabkaVikasMahaQuiz अभी लाइव है! अभी भाग लें और नकद पुरस्कार जीतने का मौका पाएं: mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी द्वारा गुजरात स्थित दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ; *
▪️* WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) की आधारशिला भी रखेंगे *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 900 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्लूसी) पर 16 अप्रैल 2022 को एक दिन में 3 लाख से अधिक टेलीकंसल्टेशन किए गए। *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या घटकर 11,860 पहुँच चुकी है। *

❇️ * भारत में कोविड की शुरुआत के बाद पहली बार एयरलाइंस ने रविवार को एक दिन में 400,000 यात्रियों की संख्या को पार किया। *

❇️ * 2013-14 से चीनी निर्यात में 291% की वृद्धि हुई है। *

❇️ * स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में अब तक 11.5 करोड़ से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है; जबकि देश के सभी गांवों और शहरों को अब खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया। *

❇️ * 2013-14 से शहरी क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। *

❇️ * साल की सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता #SabkaVikasMahaQuiz लाइव है! *
▪️* mygov.in/mahaquiz पर विजिट कर अभी भाग ले और नकद पुरस्कार जीतें। *
#SabkaVikasMahaQuiz सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।
क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
महामारी के संकट में देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना!

आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर सरकार की जनहितैषी योजनाओं पर अपनी जानकारी परखें और जीतें नकद पुरस्कार।

👉 mygov.in/mahaquiz

🔗 https://youtu.be/L-G1ys8oKT8
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज: 186.76 करोड़ *
▪️* 84.61% पात्र आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है। *

❇️ * केंद्र सरकार ने कोविड से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को 19 अप्रैल से 180 दिनों कीअवधि के लिए आगे बढ़ा दिया है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के बनास डेयरी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। *
▪️* कार्यक्रम के मुख्य अंश देखें: youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7_cPfa2SOPN7Q40AM5eOpJg *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। *

❇️ * सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आप कितनी अच्छी तरह जानते हैं?
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। विजिट करें: mygov.in/mahaquiz *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी द्वारा आज गुजरात स्थित गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। *

❇️ * केंद्र ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र और मिजोरम से कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए। *

❇️ * केंद्र सरकार ने कोविड से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को 19 अप्रैल से 180 दिनों की और अवधि के लिए बढ़ा दिया है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,067 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,500 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * 12-14 आयु वर्ग के 2.50 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। *
#SabkaVikasMahaQuiz के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर पहला क्विज़ अब लाइव है!!! क्विज़ में भाग लें और पाएं नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर। विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
कोराना से बचाव के लिए मास्क को ठीक से पहनना बेहद जरूरी है।

👉 कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे सिविल सेवा दिवस के मौके पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे। *

❇️ * 15-18 वर्षीय आयु वर्ग के 55% से अधिक किशोरों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 187 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * फरवरी,2022 में ईपीएफओ से 14.12 लाख नए अंशधारक जुड़े। *

❇️ * भारत में पारम्परिक पद्धति से इलाज कराने आने वाले विदेशी नागरिकों को सरकार आयुष वीजा की सुविधा प्रदान करेगी। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,200 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *
#SabkaVikasMahaQuiz सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार। क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 187.12 करोड़ पहुँचा।

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.73 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 192.27 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान किए गए हैं।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।

❇️ पीएम मोदी ने आज सिविल सेवा दिवस के मौके पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी के 62वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।

❇️ नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2022 देश भर में 700 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।

❇️ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया।
🔸 श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन अन्याय और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिये लेकिन अधर्म के आगे सिर नही झुकाया, अपनी दृढता और धर्म रक्षा से वह इतिहास में अमर हो गए। 

👉 लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर जी की चौथी जन्म शताब्दी के अवसर पर भव्य अलौकिक समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पीएम मोदी इस समागम में शामिल होंगे।

🔗 लाइव देखें: https://youtu.be/_aF4-H31MnM

#400YearsGuruParv #AmritMahotsav