MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दुनिया का #LargestVaccineDrive लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है! देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन के डोज के लगाए जा चुके हैं! https://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
देश भर की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के प्रयास में वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना! एलपीजी कनेक्शन पाकर लाभान्वित महिलाओं ने केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार।

🔗 https://youtu.be/OasRUt5Bpt0
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 180 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.50% है।

❇️ सक्रिय मामले वर्तमान में कुल मामलों का 0.09% है।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए कहा:

🔸 सफलता का एक ही मंत्र है - 'दीर्घकालिक योजना और निरंतर प्रतिबद्धता'

❇️ आयुष मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के उपलक्ष्य में 100 दिन पहले एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगा।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को 15 पर्सेन्टाइल तक कम करने का निर्देश दिया है।

❇️ संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

❇️ भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है।
प्रधानमंत्री ने पिछले #MannKiBaat एपिसोड में टनल मैन से जुड़ी प्रेरक कहानी का ज़िक्र किया था।

अब आपकी भी प्रेरक कहानी हो सकती है प्रधानमंत्री के मन की बात में शामिल।

अपने आइडिया भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-27th-march-2022
पीएम की वैश्विक स्तर पर असरदार डिप्लोमेसी और भारत के बढ़ते वर्चस्व के कारण सफलतम रेस्क्यू अभियान बना #OperationGanga; इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि भारतीय कहीं भी फंसे हों उनकी मातृभूमि उन्‍हें कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।

🔗 https://youtu.be/Ke66Roj2EmE
केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में कितना जानते हैं आप?
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर परखिए अपना ज्ञान और जीतिए लाखों रुपये के नकद पुरस्कार।

विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz
#AmritMahotsav
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 180.13 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 182.65 करोड़ वैक्सीन डोज प्रदान की गई है।

❇️ पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी युद्ध संघर्ष के बीच देश की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

❇️ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्राई एक्ट के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन किया।

❇️ 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 100 दिन पहले योग महोत्सव 2022 की शुरुआत की गई।

🔸 भारत योग और पारंपरिक चिकित्सा में वैश्विक लीडर बनने की ओर अग्रसर है: आयुष मंत्रालय

❇️ बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च, सोमवार से शुरू होगा।
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें

#IndiaFightsCorona
🙏 आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 180 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पिछले 24 घंटे में 2,503 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 680 दिनों में सबसे कम है।

❇️ वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 36,168 है, जो कि पिछले 675 दिनों में सबसे कम है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 4,377 रिकवरीज दर्ज की गई, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।

❇️ केंद्रीय वित्त मंत्री आज संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी।

❇️ भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां 6 महीने के भीतर फ्लेक्स-फ्यूल वाहन बनाना शुरू करेंगी।

❇️ आज से शुरू हो रहे बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल को समाप्त होगा।
गरीब एवं वंचित वर्ग के परिवारों को मिला जब अपना घर, तब उनमें हुआ आत्मविश्वास का संचार! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान पाकर लाभान्वितों ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार।

🔗 https://youtu.be/MFpKMfpqk-w
27 मार्च, 2022 के #MannKiBaat के एपिसोड के लिए अपनी प्रेरक कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करें।

अपने सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-27th-march-2022
कोराना से बचाव के लिए मास्क को ठीक से पहनना बेहद जरूरी है। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के लिए CORBEVAX का कोविड टीकाकरण, 16 मार्च 2022 से लगाना शुरु किया जाएगा।

❇️ 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक अब 16 मार्च से ऐहतियाती डोज लगाने के लिए पात्र हैं।

❇️ बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ, वित्त मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश किया।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देश के सुरक्षा तंत्र में नवीनतम तकनीक को एकीकृत करने पर जोर दिया।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 180.26 करोड़ पहुँचा;

🔸 83.96 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।

❇️ सक्रिय मामले अब कुल मामलों का केवल 0.08 प्रतिशत हैं।

❇️ लक्ष्य सेन जर्मन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने।
क्या आप हाल ही में कोविड-19 से रिकवर हुए हैं और अब आप एंग्जायटी से गुजर रहे हैं? देखिये, यहां पर आपके लिए एक संदेश है! #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/1rLGbP20AUQ
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,568 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक कल से ऐहतियाती डोज लगाने के लिए पात्र हैं। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के लिए CORBEVAX का कोविड टीकाकरण कल से लगाना शुरु किया जाएगा। *
▪️* अभी विजिट करें: cowin.gov.in *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 4,700 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 182.84 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं, जिनमें से 17.30 करोड़ से अधिक डोज अभी शेष और लगाना बाकी हैं। *

❇️ * 27 मार्च को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। *
▪️* अभी अपने विचार साझा करें: https://t.co/37eQKntxHD *
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब देश में उपभोक्ता के हितों का ध्यान सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। आज के नए व्यापारिक तौर-तरीकों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण अब उपभोक्ता समृद्धि का मार्ग बन गया है। #WorldConsumerRightsDay2022

🔗 https://youtu.be/e4XV6U7Eg40
ग्राहक देवो भवः ️ !

इस #WorldConsumerRightsDay, पर आइए हम एक उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जानें और इस संबंध में जागरूकता फैलाएं।
सरकार ने 60+ आयु की आबादी के लिए को-मोरबिडिटी की शर्त हटाई। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब 16 मार्च, 2022 से कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज लेने के पात्र हैं। #IndiaFightsCorona

🔗 cowin.gov.in
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें

#IndiaFightsCorona