MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #COVID19 टीकाकरण कवरेज 95 करोड़ के आंकड़े के पार।

❇️️ माननीय प्रधानमंत्री अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के प्रमुख उद्योग संघ इंडियन स्पेस एसोसिएशन (आईएसपीए) का कल सुबह 10:10 बजे शुभारंभ करेंगे।

🔗 इवेंट के लिए अभी रजिस्टर करें: live2.dreamcast.in/ispa

❇️️ भारत ने #VaccineMaitri के तहत ईरान को 1 मिलियन #Covaxin डोज उपहार में दिया।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 95.96 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गईं; 8.28 करोड़ से अधिक डोज अभी अप्रयुक्त है।

❇️️ माननीय प्रधानमंत्री पहली बार राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टरप्लान लॉन्च करेंगे: प्रधानमंत्री #गतिशक्ति 13 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे।

❇️️ भारत ने मोजाम्बिक को 90 केप गेज रेलवे कोच निर्यात किया।

❇️ कोयला मंत्रालय कहा है कि देश में बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है।
नमस्कार 🙏, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में कोविड वैक्सीन की पात्र आबादी के टीकाकरण की स्थिति: *
▪️ * पहली डोज - 7️⃣8️⃣%
▪️* दूसरी डोज - 3️⃣5️⃣%

❇️ * पिछले 24 घंटों में 15,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट फिलहाल 98.21 फीसदी है। *

❇️ * वर्तमान में #COVID19 का सक्रिय केस लोड 1,53,776 है। *

❇️ * #ऑस्ट्रेलिया ने #Covaxin को दी मान्यता, कोवैक्सीन लगे लोगों को देगा आवाजाही की मंजूरी। *

❇️ * भारत 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करेगा। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की; बढ़ते मामलों वाले राज्यों में टीम भेजेगा केंद्र। *
नमस्कार 🙏, आपका दिन शुभ हो।

🪔 * शुभ दीवाली * 🪔

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामले: 12,885 *

❇️ * प्रधानमंत्री ने दीवाली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी; उन्होंने कहा कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। *

❇️ * #Covaxin को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO की मिली मंजूरी। *

❇️ * पीएम मोदी कल उत्तराखंड में केदारनाथ जाएंगें *
⚡️* श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उदघाटन और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे *

❇️ * पीएम मोदी ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए #HarGharDastak अभियान की शुरुआत की। *

❇️ * पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क आज से क्रमशः ₹5 और ₹10 कम किया गया। *
नमस्कार 🙏, आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 109 करोड़ के पार हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 11,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट फिलहाल 98.25 फीसदी पर है। *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वर्ष 2021 के लिए पद्म पुरस्कार का सम्मान प्रदान करेंगे। *

❇️ * देश के विभिन्न हिस्सों में आज से छठ पूजा का उत्सव शुरू। *

❇️ * यूके से मिलेगी #Covaxin को मान्यता, पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों को क्वारंटीन में नही रहना होगा। *

❇️ * श्रीनगर को शिल्प, लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क 2021 में शामिल किया गया। *

❇️ * पीएम जन धन खातों की संख्या मार्च'15 में 14.72 करोड़ से  बढ़कर अक्टूबर' 21 में 43.76 करोड़ हो गया है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2021 के लिए #PadmaAwards प्रदान किए।

👉 समारोह देखें: youtu.be/hLswWx1oqEs

❇️ अब तक 109.56 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

❇️ 22 नवंबर से #Covaxin को मिलेगी यूके की आधिकारिक मान्यता।

❇️ टीकाकरण अभियान की गति में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा 30 नवंबर तक #HarGharDastak अभियान चलाया जा रहा है।

👉वि़ज़िट करे: cowin.gov.in या wa.me/919013151515

❇️ भारत वर्ष 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर के सेवा निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है: श्री पीयूष गोयल

❇️ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्वोत्तर जनजातियों के लिए एक नए जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया ।