MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 52.37 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से #PMKISAN योजना की अगली किस्त जारी करेंगे।

❇️ असम में दिव्यांगो को 50,000 #COVID19Vaccine प्रशासित किए गए।

❇️ अब आप व्हाट्सएप पर #MyGovCoronaHelpdesk के 9013151515 नंबर पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ और ओटीपी भेजकर भी अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

❇️ आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आइए अपने राष्ट्रगान को गाएं। विजिट: rashtragaan.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️ औसत दैनिक कोविड #VaccinationRate जनवरी '21 में 2.35 लाख डोज/दिन से बढ़कर अगस्त '21 में 49.11 लाख डोज/दिन हुई।

❇️ सरकार ने गुजरात में #Covaxin के उत्पादन के लिए मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा को मंजूरी दी।

❇️ पिछले कुछ दिनों में लगभग 40,000 औसत दैनिक नए मामले सामने आए; पिछले सप्ताह 51.51% नए कोविड के मामले केरल में दर्ज किए गए।

❇️ 11 राज्यों के 44 जिले में 10% से अधिक साप्ताहिक कोविड सकारात्मकता दर की रिपोर्ट आ रही है।

❇️ छूट के साथ उत्तराखंड में #COVID19 कर्फ्यू 17 अगस्त, सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया।

❇️ #PMUjjwala2: पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की।

❇️ भारत में रहने वाले विदेशी अपने पासपोर्ट का उपयोग करके #COWIN पोर्टल पर पंजीकरण करके #COVID19Vaccine प्राप्त कर सकते हैं।