MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ वैक्सीन की कुल 25 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।

🔸 आयु वर्ग 18-44 को दी गयी कुल डोज: 4.07 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में 80,834 नए मामले, 71 दिनों में सबसे कम।

❇️ राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.26% पर।

❇️ कल 34.84 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न।

❇️ प्रधानमंत्री ने जी -7 शिखर सम्मेलन में ओपन वैक्सीन चेन्स, 'वन वर्ल्ड, वन हेल्थ' का आह्वान किया।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए जी 7 शिखर सम्मेलन में अतिथि देशों की सराहना की।

❇️ सितंबर 2021 तक #AmphotericinB और Tocilizumab पर कोई #GST नहीं।

❇️ गोवा में कोरोना कर्फ्यू 21 जून तक बढ़ाया गया।
वैक्सीन लगवाएं और जीवन बचाएं! #COVID19 महामारी की रोकथाम में वैक्सीनेशन है बेहद मददगार #CoWIN , #Umang या #AarogyaSetu के माध्यम से #COVIDVaccination के लिए पंजीकरण करें।

👉 https://youtu.be/qCZXL44xcGs
कोविड-19 का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोराना से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
वैक्सीन से पहले एंडीबॉडी टेस्ट की जरुरत नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का कोर्स पूरा करना जरूरी है: डॉ. वी. के. पॉल, सदस्य, नीति आयोग

👉 https://youtu.be/ipS95KBTpm4
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक उपलब्ध कराई गई वैक्सीन की डोज: 26 करोड़
🔸 1.53 ​​करोड़ वैक्सीन का प्रशासन अभी बाकी है।

❇️ कुल परीक्षण 37.81 करोड़ के पार।

❇️ पिछले 24 घंटे के दौरान #COVID से 1,32,062 मरीज ठीक हुए।

❇️ रेलवे ने अब तक देश में 30,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया है।

❇️ केंद्र सरकार राज्यों और उद्योग भागीदारों की मदद से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रही है।

❇️ मेडिकल ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया' लॉन्च किया गया।

❇️ #COVID के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी जाती है, देखिये आयुर्वेद की मदद से कैसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी: https://youtu.be/3o3T6YXmZ5Y
खुद की और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए मास्क के प्रयोग के साथ-साथ कोरोना से बचाव से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करना बेहद आवश्यक है। साथ ही अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/N5CCgnXUPak
#Mucormycosis के संक्रमण से बचाव के लिए देखिए क्या करें और क्या न करें। #IndiaFightsCorona
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (14 जून 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 9,73,158
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,81,62,947
🔸 मृत्यु के मामले: 3,74,305

* कोराना से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ दी गई कुल डोज: 25.48 करोड़

❇️ भारत में 70,421 नए कोविड मामले दर्ज किए गए यह 74 दिनों में सबसे कम है।

❇️ पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग ठीक हुए।

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भाषण देंगे।

❇️ जी-7 देशों ने 1 बिलियन कोविड वैक्सीन दान का संकल्प लिया।

❇️ नई दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का उद्घाटन।

❇️ #OxygenExpress ने 30,000 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन वाले 1,734 टैंकर वितरित किए हैं।

❇️ इन परिस्थितियों में होम आइसोलेशन खत्म करके चिकित्सीय सहायता लें:
🔸ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने पर
🔸सांस लेने में दिक्कत
🔸सीने में लगातार दर्द/दबाव
🔸मानसिक भ्रम या खड़े होने में असमर्थता
वैक्सीन से जुड़े अफवाहों से भ्रमित न हों। वैक्सीन लगवाने से रक्त के थक्के जमने का खतरा बिल्कुल नगण्य है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।

👉 https://youtu.be/J3DrQoptLss
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से COVID-19 के फैलने का खतरा भड़ता है |
#Unite2FightCorona
जरुरत पड़ने पर ही घर से बहार निकलें, मास्क पहने और साथ में सैनिटाइज़र रखें |
#IndiaFightsCorona
वज्र कवच के जरिए पीपीई व मास्क को उपयोग के बाद संक्रमण रहित बनाने और उनका दोबारा उपयोग करना होगा संभव। देखिए इससे कैसे पीपीई, एन95 मास्क कुछ ही मिनटों में संक्रमण रहित हो जायेंगे और जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट में कमी आएगी।

👉 https://youtu.be/qmr0qxp_sUo
लगातार 32 वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। देश में रिकवरी दर बढ़ कर अब 95.43% पर पहुंच गई है। देखिए क्या हैं राज्य वार रिकवरी दर के आंकड़े। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 26.68 करोड़ टीके की डोज प्रदान की गई।
🔸1.40 करोड़ से अधिक डोज दिए जाने के लिए उपलब्ध।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे।

❇️ आईआईटी रोपड़ ने 'जीवन वायु' नाम से बिजली मुक्त सीपीएपी उपकरण विकसित किया।

❇️ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एंटी फंगल दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की 1.06 शीशियां आवंटित की गई हैं।

❇️ पीएम केयर्स फंड से देश में 850 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।

❇️ एनसीपीसीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कोविड-19 के दौरान अनाथ बच्चों को सीधे गोद लेने की जानकारी शेयर करने को कहा।

❇️ वैक्सीन के साइड इफेक्ट क्या हैं? जानने के लिए देखिए यह वीडियो: https://youtu.be/nM67qIK7b2w
दे्खिए कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों की कैसे करें देखभाल। #IndiaFightsCorona