MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
पोषण माह से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ने के कुछ ही घंटे शेष बचे हैं।यदि आपके पास स्वस्थ व्यंजनों की कोई रेसिपी है तो इसे रिकॉर्ड कर अभी भेजें और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें... https://innovate.mygov.in/poshanrecipe/ #POSHANMaah2020 #local4Poshan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 83.33% पर *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, कोरोना संक्रमितों की संख्या से 42 लाख अधिक *
▪️* मृत्यु दर 1.57% *

❇️ * स्वदेशी बूस्टर और एयरफ्रेम सेक्शन के साथ ही कई अन्य ‘मेड इन इंडिया’ उप प्रणालियों से युक्त सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का ओडिशा में आईटीआर, बालासोर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। *

❇️ * केंद्र ने किसानों को आश्वस्त किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि उपज विपणन समिति को किसी भी कीमत पर जारी रखा जायेगा। *

❇️ * मध्य रेलवे 1 अक्टूबर से मुंबई के सबअर्बन डेली लोकल सेवाओं में 8 नयी ट्रेनों की शुरुआत करेगा। *

❇️ * 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को महामारी और बाढ़ के कारण टालने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। *

❇️ * सरकार ने तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 लाख मीट्रिक टन दाल और तिलहन की खरीद को दी मंजूरी। *

❇️ * 29 सितंबर तक 33.54 करोड़ करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया गया है: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड *

❇️ * घर पर अनावश्यक आगंतुकों से बचें। सुरक्षित रहें। #TogetherAgainstCovid19 *
न भूलें, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढ़िलाई नहीं। फेस कवर के बिना घर से बाहर न निकलें और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/rohgbpRioJM
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 83.33% पर पहुंचा *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले और एक्टिव केस के बीच का अंतर 42 लाख से अधिक *

❇️ * गृह मंत्रालय: कंटेनमेंट जोन से बाहर क्रियाकलापों के लिए अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी की। https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1660432 *
▪️* 15 अक्टूबर के बाद स्कूल/संस्थानों के खुलने के दिशा-निर्देश राज्य/केंद्र शासित प्रदेश तैयार कर सकते हैं। *
▪️* सिनेमा हाल 15 अक्टूबर से अपनी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। *

❇️ * इंटरनेशनल वाणिज्यिक यात्री फ्लाइट 31 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी : नागर विमानन मंत्रालय *

❇️ * भारत ने सफलतापूर्वक ब्रम्होस सुपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। *

❇️ * सरकार ने साल 2019-20 के लिए आईटीआर फाइल करने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ायी। *

❇️ * सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण ने अंबेडकर सामाजिक नवोन्मेष और संरक्षण योजना लांच किया। इसके तहत अनुसूचित जाति के युवाओं के 1000 स्टार्टअप को 4 साल तक सहायता दी जायेगी। *

❇️ * कोयला खदानों से कोयला बेचने के लिए तकनीकी बोली की शुरुआत की गयी। *

❇️ * आईआईटी मद्रास ने कोरोना के ईलाज के लिए पोर्टेबल स्ट्रक्टर लांच किया। *

❇️ * नयी विज्ञान नीति: विज्ञान और टेक संस्थानों को रेटिंग महिला स्टाफ को मिलने वाले सहयोग के आधार पर मिलेगा। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय: यूजीसी के MOOCs प्लेटफार्म ने फैमिली लॉ पर ऑनलाइन कोर्स लांच किया है। विजिट करें http://bit.ly/FamilyLaw_ *

❇️ * गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत सरकार ने 30 करोड़ दिन-व्यक्ति के रोजगार के लिए 27,000 करोड़ खर्च किया है। *

❇️ * यात्रा तभी करे जब अत्यंत आवश्यक हो। कोरोना से इस लड़ाई में सहभागी बनें। *
नागरिक हितैषी रेलवे की ओर पहल। #TransformingIndia
नमामी गंगे अभियान के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं के उद्धाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन। #NamamiGange
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए नए लोगो और मार्गदर्शिका का किया विमोचन। #NamamiGange
"एआई पर वर्चुअल ग्लोबल समिट #RAISE2020 में 'जिम्मेदारी के साथ एआई के इस्तेमाल' पर देश व दुनिया के दिग्गजों की राय व विचार जानने के लिए RAISE 2020 वर्चुअल समिट हेतु रजिस्टर करें- https://raise2020.indiaai.gov.in"

👉 https://www.youtube.com/watch?v=rgV029o64J4
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (01 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,40,705*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *52,73,201*
मत्यु के मामले: *98,678*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
कल शाम 6:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री मोदी कल वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्धघाटन करेंगे और विदेशी-भारतीय शिक्षाविदों और शोधार्थियों से बात करेंगे। रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in