MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
कोरोना से बचाव के लिए कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करना बेहद जरुरी है। #NewNormal को अपना कर ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। बदल कर अपना व्यवहार करो कोरोना पर वार! #IndiaFightsCorona

https://youtu.be/dfE2XHoNENM
कपालभाति प्राणायाम फेफड़ों को मजबूत बनाता है और यह शरीर में रक्त के संचार को सुचारु रुप से चलाने में भी मदद करता है। #IndiaFightsCorona #MyGovSangYog

👉 https://youtu.be/fzGEUBbdztA
जानिए डॉक्टर अरविंद कुमार से कि कोरोना के मरीज को अपने इलाज में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और वे कौन सी महत्वपूर्ण बाते हैं जिनका ध्यान रखना बेहद आवश्यक है! #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/TSd7sKHHsu4
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 18.57 करोड़ *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 3.89 लाख *

❇️ * रेलवे ने अब तक 11,030 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। *

❇️ * केंद्र ने #Mucormycosis से निपटने के लिए #AmphotericinB का उत्पादन बढ़ाया। *

❇️ * पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायतों के लिए कोविड एडवाइजरी जारी की है। *

❇️ * लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों को सही जानकारी मिलना #COVID19 के खिलाफ हथियार हैं: पीएम मोदी *

❇️ * ओडिशा में 1 जून तक लॉकडाउन। *

❇️ * बिहार सरकार ने सामुदायिक रसोई की स्थापना की है। *

❇️ * अफवाहों पर ध्यान न दें! #COVID19 पर नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए http://mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को कोविड-19 उपचार के दिशा-निर्देश से हटाया गया है। #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के जिला अधिकारियों से संबोधन में कहा कि लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार है। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/JyMFPtyPxro
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 3.89 लाख *

❇️ * रिकवरी रेट 86.23% पर *

❇️ * पिछले 24 घंटों में किए गए कोविड परीक्षण: 20 लाख से अधिक *

❇️ * कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाकर प्रतिदिन 25 लाख तक किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * #FactCheck: यह एक गलत सूचना है कि 'MyGov Corona Vaccine Appt' का उपयोग करके टेलीग्राम पर #COVID19 टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। *

❇️ * सरकार #COVID19 के लिए आवश्यक प्रत्येक दवा की आपूर्ति की निगरानी कर रही है। *
👉 * अधिक जानने के लिए क्लिक करें: https://t.co/4ORgvuJ8wL?amp=1 *

❇️ * सरकार #COVID19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया निर्धारित कर रही है। *

❇️ * #उत्तर प्रदेश में 29 से 31 मई तक पीडीएस दुकानों के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। *

❇️ * सुरक्षित रहें! कोविड उचित व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरुर कराएं। *
* उपयोगी जानकारी *

***********************

❇️ * कुल टीकाकरण: 18.70 करोड़ *

❇️ * 18-44 आयु वर्ग का अब तक टीकाकरण : 70 लाख *

❇️ * पीएम मोदी ने चक्रवात प्रभावित गुजरात के लिए 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। *

❇️ * यूपी सरकार कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी लेगी। *

❇️ * कोविड से ठीक होने के बाद टीकाकरण को 3 महीने के लिए टालें: सरकार *

❇️ * आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) का उपयोग करके #COVID19 के घर में टेस्टिंग के लिए एडवाइजरी जारी की। *
✔️ * अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://icmr.gov.in *

❇️ * मौजूदा स्थिति को देखते हुए डीबीटी मोड के माध्यम से ट्रांसजेंडर्स को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की घोषणा। *

❇️ * सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए #Covid टीकाकरण की सलाह। #FactCheck *

❇️ * टीकाकरण या आरटी-पीसीआर परीक्षण निगेटिव के 14 दिनों के बाद व्यक्ति रक्तदान कर सकता है: सरकार *

❇️ * जम्मू और कश्मीर को वैक्सीन की 1.5 लाख डोज मिली। *

❇️ * नागालैंड में 31 मई तक लॉकडाउन। *

❇️ * #COVID से लड़ने के लिए एकजुट हों। http://self4society.mygov.in/indiafightscovid19 पर दान करें। #IndiaFightsCorona *
डीआरडीओ की 2DG दवा हुई लॉन्च। देखिए DRDO की ये दवा महामारी के प्रकोप को कम करने में कैसे बड़ी भमिका निभाएगी। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/jraHYah_RYM
अगर पहली डोज लेने के बाद कोविड से संक्रमित हो जाएं, तो कोविड-19 से ठीक होने के बाद दूसरी डोज 3 महीने तक टाल दें। देखिए कोविड-19 के लिए टीकाकरण से संबंधित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) नई सिफारिशें। #IndiaFightsCorona
#LargestVaccineDrive के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन के 18.70 करोड़ से अधिक डोज दिए गए।
आप केवल कोविन, आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के जरिए ही वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। गलत जानकारी से भ्रमित न हों। Covid Vaccination से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #MyGovMythBuster
जानिए डॉक्टर अरविंद कुमार से कि कोरोना के मरीजों के लिए अपने ऑक्सीजन लेवल और तापमान का चार्ट बनाना क्यों जरुरी है और वो कौन सी सावधानियां हैं जो हमें बरतनी चाहिए।

https://youtu.be/xzIxf6BCZtw