MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख के पार जोकि विश्व में सर्वाधिक है। *
▪️* अब तक 7.3 करोड़ से अधिक टेस्ट *

❇️ * गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 6 मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा 50 हजार से अधिक परिवारों को पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की। *

❇️ * भारत और डेनमार्क वैश्विक समस्याओं, हरित ऊर्जा की समस्याओं और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के लिए एक साथ काम करने के लिए तैयार है: प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय वर्चुअल डेनमार्क सम्मेलन के दौरान *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कहा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। कृषि सुधार बिल और श्रमिक सुधार कामगारों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाएगा। *

❇️ * रक्षा अधिकरण परिषद ने सैन्य उपकरणों के खरीद के लिए 2,290 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। *

❇️ * एक वेबसाइट द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लड़कियों को 50,000 रुपये दिये जाने के दावे को सरकार ने खारिज किया। *

❇️ * गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तीन नयी ब्रांच इम्फाल, चेन्नई और रांची में खोलने को मंजूरी दी। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय: यूजीसी और स्वयं ने मिलकर स्पेनिश भाषा में निपुणता के लिए एक कोर्स लांच किया है। इससे खेल-खेल में आसानी से भाषा को जल्दी सीखने में मदद मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। http://bit.ly/Spanish-SWAYAM *

❇️ * हृदय मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, इसका ख्याल रखें। आइये वर्ल्ड हर्ट डे पर इस बात की शपथ लेते हैं कि हम अपने हृदय का ख्याल रखेंगे और पोषणयुक्त खाना खायेंगे। *
ऋषिकेश के लक्कड़ घाट में 158 करोड़ रुपये की लागत से 26 एमएलडी के एसटीपी का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण। #NamamiGange
प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे के तहत ₹521 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण।जानने के लिए यह वीडियो देखें। #NamamiGange

👉 https://youtu.be/-bBiUjx6b6s
वाराणसी की शिवांगी सिंह देश की पहली महिला रफाल पायलट बनी, उन्हें IAF ने राफेल उड़ाने के लिए नियुक्त किया है। बेटी की इस उपलब्धि से शिवांगी के माता-पिता हैं बेहद खुश और गौरवान्वित #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/o4nodbf3ehs
प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के ब्रदीनाथ में #NamamiGange कार्यक्रम के तहत सीवरेज परियोजनाओं का लोकार्पण
गंगा संरक्षण की जरुरत के बारे में लोगों को अवगत कराने हेतु चंडी घाट पर गंगा संग्रहालय का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण। #NamamiGange
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 83% पर पहुंचा *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोना संक्रमितों से 41.5 लाख अधिक *
▪️* अब तक कुल 7.30 करोड़ टेस्ट हुए *

❇️ * गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में 6 मेगा प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। *
▪️* 'गंगा अवलोकन' नाम के एक म्यूजियम का भी उद्धघाटन किया जोकि अपने तरह का पहला म्यूजियम होगा। *
▪️* 'रोविंग डाउन द गंगेज' नामक किताब को लांच किया। https://youtu.be/2bVjpSBhBcI *

❇️ * राज्य कर्मचारी बीमा आयोग ने कोरोना से बचाव के लिए कार्यस्थल पर बचाव की गाइडलाइन जारी की। *

❇️ * रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 लांच किया। साथ ही सैनिकों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए iDEX4Fauji भी लांच किया। *

❇️ * आईआईटी मद्रास ने कोरोना के इलाज के लिए पोर्टेबल संरचना का निर्माण किया है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय: एनपीटीएल ने पैथालॉजी, शरीर रचना विज्ञान, बायोकैमेस्ट्री जैसे विषयों के लिए ऑनलाइन कोर्स लांच किये हैं। विजिट करें https://t.co/tV6VnzEpTQ?amp=1 *

❇️ * 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए 100 दिन का विशेष कार्यक्रम लांच करेंगे। *

❇️ * सरकार ने 2020-21 के लिए खरीफ की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना शुरु किया। *

❇️ * अप्रैल और मई माह में कच्चे तेल की कीमतें कम होने की वजह से सरकार ने सामरिक पेट्रोलियम भंडार को भरकर 5,000 करोड़ रुपये की बचत की। *

❇️ * आपका गलत जानकारी फैलाना लोगों में धबराहट पैदा कर सकता है। कोरोना से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए https://www.mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
भारत में रिकवरी दर समय के साथ तेजी से बढ़ रही है। यदि हम आवश्यक सावधानी बरतें और सभी दिशानिर्देशों का पालन करें, तो जल्द ही इस COVID-19 महामारी को हरा देगें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/EhVnr37lme8
प्रधानमंत्री ने #MannKiBaat के हाल के एपिसोड में बापू के विचार और आदर्श को पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक बताया। #Bapu150 #MyGovMusings
संसद में श्रम संहिताओं के पारित होने से श्रमिकों में भारी उत्साह। देखिए कैसे श्रमिकों ने इस सुधार के लिए प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार। #AatmaNirbharShramik #SatyamevJayateShrameyJayate

👉 https://youtu.be/LaAZANsyScE
पर्यावरण अनुकूल परिवहन संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में एक बड़ी पहल। #AatmaNirbharBharat #TransformingIndia
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (30 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,40,441*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *51,87,825*
मत्यु के मामले: *97,497*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री मोदी ने #NamamiGange अभियान से जुड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके बताया कि कैसे सरकार ने नई सोच, नई अप्रोच के साथ नमामि गंगे मिशन को देश का सबसे बड़ा और विस्तृत नदी संरक्षण कार्यक्रम बनाया है।

👉 https://youtu.be/c4iaaqYpttc
पोषण माह से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ने के कुछ ही घंटे शेष बचे हैं।यदि आपके पास स्वस्थ व्यंजनों की कोई रेसिपी है तो इसे रिकॉर्ड कर अभी भेजें और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें... https://innovate.mygov.in/poshanrecipe/ #POSHANMaah2020 #local4Poshan