MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
वैक्सीन से ही कोविड से सुरक्षा व बचाव मुमकिन है। देश में बने दोनो ही वैक्सीन प्रभावी व सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

https://youtu.be/nFvLe53TqLs
होम आइसोलेशन में प्रोनिंग तकनीक अपनाएं।
लगातार दूसरे दिन 3.0 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए। साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 12.10 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। सावधान रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें |
देश में राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.77 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटों में 3,07,865 लोग कोविड को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। देश में कुल रिकवरी 1,59,92,271 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना से लड़ाई में दो महत्वपूर्ण हथियार मास्क और वैक्सीन हैं। आइये हम सब जिम्मेदारी लें कि हम सब कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करेंगे: डॉक्टर नवीत विग, एचओडी- मेडिसिन विभाग, एम्स

https://youtu.be/u0kdIQ6FzrY
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 3 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आकंड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कुल टीकाकरण
🔸 पहली डोज- 12.83 करोड़
🔸 दूसरी डोज- 2.89 करोड़

❇️ सक्रिय मामलों की वर्तमान स्थिति
🔸 1 लाख से कम मामलों वाले राज्य- 12
🔸50 हजार से कम मामलों वाले राज्य- 7
🔸 50 हजार से अधिक मामलों वाले राज्य- 17

❇️ केंद्र ने कोविड संबंधित चिकित्सा आपूर्ति के आयात पर से #IGST माफ किया, 30 जून तक की दी गई छूट।

❇️ एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को पर्यवेक्षक के अंतर्गत हल्के कोविड मामलों के टेली-परामर्श और निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है।

❇️ कोविड ड्यूटी के 100 दिनों को पूरा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया जाएगा।

❇️ #FAKENews: रेमिडिसिवियर दवा के नाम से 'COVIPRI' नाम की एक नकली दवा बाजार में प्रचलित हो रही है। नकली दवाओं से सावधान रहें।

❇️ कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें और टीका जरुर लगवाएं : https://youtu.be/u0kdIQ6FzrY
प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए पीएसए संयंत्रों के प्रगति की समीक्षा की। पीएम केयर्स, पीएसयू तथा अन्य के योगदान के जरिये लगभग 1500 पीएसए संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। #IndiaFightsCorona
कोविड-19 से लड़ने हेतु देश में चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देखिए प्रधानमंत्री ने किन महत्वपूर्ण निर्णयों को दी मंजूरी। #IndiaFightsCorona
माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट के माध्यम से अपने आसपास के टीकाकरण केंद्र का पता लगाएं! व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर नमस्ते ’टाइप करें या इस लिंक पर पर क्लिक करें: https://wa.me/919013151515?text=Hi
सजग व सतर्क रहें, डरे नहीं! #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
वैक्सीन को लेकर अफवाहों से भ्रमित न हों। आज ही वैक्सीन की सुरक्षा कवच के लिए #CoWIN पर रजिस्टर कर अपना अपॉइंटमेंट बुक करें। हमेशा प्रामाणिक ही जानकारी ही शेयर करें। सावधान रहें और सुरक्षित रहें! #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/yM5xJ-MqyMs
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अब तक कुल रिकवर मरीज: 1.62 करोड़ से अधिक *

❇️ * रिकवरी दर: 81.77% *

❇️ * पीएम मोदी ने कोविड -19 संकट से निपटने के लिए मानव संसाधनों की बढ़ती आवश्यकता की समीक्षा की। *

❇️ * मेडिकल इंटर्न्स को कोविड प्रबंधन ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। *

❇️ * पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए कोविड संबंधित पहलों की समीक्षा की। *

❇️ * कोविड संबंधित चिकित्सा आपूर्ति के आयात पर IGST में छूट। *

❇️ * मई, 2021 में तय की गईं ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित: सरकार *

❇️ * हल्के कोविड लक्षणों के मामले में कोई सीटी स्कैन आवश्यक नहीं है। *

❇️ * पॉलीहर्बल दवा आयुष 64 को हल्के से मध्यम कोविड-19 मामलों में उपयोगी पाया गया है। *

❇️ * अमेरिका से चिकित्सा उपकरण ले आने वाली 5 वीं खेप भारत पहुंची। *

❇️ * #FactCheck – COVIPRI नाम से बेची जा रही रेमिडेसिवियर की शीशियां नकली हैं, नकली दवाओं से सावधान रहें। *

❇️ * कोविड की वजह से भोजन या बुनियादी जरुरतों को पूरा करने में किसी बच्चे की मदद करें या 1098 पर कॉल कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें। #IndiaFightsCorona *
मास्क पहनिए और स्वयं की व अपनों की रक्षा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दीजिये! देखिए डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका और यह कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कैसे बेहद कारगर है। #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/OsWDqpZnM6k
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
4 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की उपलब्धता के आकंड़े।
4 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत के आकंड़े।
देखिए वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वाली आबादी की क्या है राज्य वार स्थिति।