MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में लगातार 9वें दिन कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कोराना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। *
▪️* रिकवरी रेट अभी 82.46% पर। *
▪️* एक दिन में ठीक होने वालों का औसत 90,000 पर पहुंचा। *

❇️ * मन की बात के नये एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। *
▪️* कहानी कहने की कला को फिर से जीवित करना और इसे लोकप्रिय बनाना आवश्यक है। *
▪️* किसानों को अपना उत्पाद कहीं भी बेचने की शक्ति ही किसानों के विकास की नींव है। *
▪️* कोरोना की आपदा के दौरान दृढ़ता दिखाने के लिए किसानों की प्रशंसा करनी चाहिए। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बैठक को संबोधित किया और प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया। *

❇️ * पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह 2020 में नेहरु युवा केंद्र के द्वारा 1 लाख से अधिक पोषण संबंधी क्रियाकलाप कराये गये हैं। इस अभियान में भाग लेने के लिए क्लिक करें। https://www.mygov.in/campaigns/poshanabhiyaan/ *

❇️ * गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारतीय रेल द्वारा एक मिलियन से अधिक रोजगार श्रमदिवसों का सृजन किया गया। *

❇️ * यह बात सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति आपके घर बिना मॉस्क लगाए न आये। उनके हाथ सैनेटाइज कराएं और दूरी का ख्याल रखें। *
कोरोना महामारी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सीख देते हुए हास्य कवि पोटलीवाला। देखिए!

👉 https://youtu.be/_bJU67EayWs
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 82.46% पर पहुंची। *
▪️* एक दिन में ठीक होने वालों का औसत 90,000 पर पहुंचा। *

❇️ * गांवों और किसानों के सशक्तिकरण से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है: प्रधानमंत्री *

❇️ * संसद द्वारा 3 ऐतिहासिक कृषि बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी। *

❇️ * राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक, 2020 को मंजूरी दी। *

❇️ * सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा खर्च को जीडीपी के मौजूदा 1.15% से बढ़ाकर 2025 तक 2.5% करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन *

❇️ * पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया। *

❇️ * राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने 3 राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रक्रिया के अंतर्गत खरीफ सत्र में धान की खरीद के लिए 19444 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को मंजूरी दी। *

❇️ * कोरोना के इस कठिन धड़ी में खुद को सुरक्षित रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें। #IndiaFightsCorona
👉 https://youtu.be/04QCCknReLg *
प्रधानमंत्री उत्तराखंड में 29 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से नमामि गंगे की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अभी रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in #NamamiGange
कोरोना काल में बच्चों को संवेदना-टेली काउंसलिंग की सपोर्ट। #IndiaFightsCorona
75 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि जिस देश में हो रहे परिवर्तनों का प्रभाव दुनिया के बहुत बड़े हिस्से पर पड़ता है, उस देश को आखिर कब तक इंतजार करना पड़ेगा?#AatmaNirbharBharat
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार *
▪️* रिकवरी रेट 82.58% *
▪️* मृत्यु दर 1.57% *

❇️ * कल प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के दौरान करेंगे 521 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। *

❇️ * मंडी के प्रतिबंधो से मुक्ति किसानों के लाभ का रास्ता प्रशस्त करेगी: प्रधानमंत्री *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आईसीएमआर का वैक्सीन वेब पोर्टल और कोरोना के लिए नेशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री पोर्टल लांच किया। *

❇️ * भगत सिंह की 113वीं जयंती पर राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। *

❇️ * राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने 3 राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रक्रिया के अंतर्गत खरीफ सत्र में धान की खरीद के लिए 19444 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को मंजूरी दी। *

❇️ * कोविड के दौरान संपर्क रहित हवाई यात्रा के लिए आईआईटी गुवाहाटी ने ‘Flyzy’ नामक ऐप लांच किया। *

❇️ * भ्रामक खबरें फैलाने से लोगों में धबराहट पैदा हो सकती है। कोरोना संबंधी आधिकारिक जानकारी पाने के लिए विजिट करें...https://www.mygov.in/covid-19 *
प्रधानमंत्री ने #MannKiBaat कार्यक्रम में अजय एस की टिप्पणी का जिक्र कर कहा, 'हम #BhagatSingh बन पायें या ना बन पायें, लेकिन, उनके जैसा देश प्रेम जरुर, हम सबके दिलों में हो। उनको यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी'।

👉 https://youtu.be/9Y9LyiUOsUg
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत मानव जाति और मानवीय मूल्यों के दुश्मन के खिलाफ आवाज़ उठाता रहेगा। #AatmaNirbharBharat