MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
देश जब कोविड महामारी का डट कर मुकाबला कर रहा है। सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने को प्राथमिकता दे रही है। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/bJ1K1g6B_iw
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 लाख के पार। *
▪️* कोरोना से रिकवरी के मामले में भारत अमेरिका को पीछे छोड़ कर विश्व में पहले नंबर पर पहुंचा। *

❇️ * 21 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार में 14,000 करोड़ रुपये की 9 हाईवे प्रोजक्ट की आधारशिला रखेंगे। *

❇️ * संगठित और असंगठित क्षेत्र के 50 करोड़ श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम और रोजगार मंत्री ने लोकसभा में 3 लेबर कोड प्रस्तुत किया। *

❇️ * टाटा ग्रुप और CSIR-IGIB ने संयुक्त रूप से भारत का पहला क्रिस्पर कोविड-19 टेस्ट विकसित किया। इसका इस्तेमाल भारत में किया जायेगा। *

❇️ * सरकार ने बताया कि लॉकडाउन में लगभग 295 करोड़ रुपये देकर दो लाख से अधिक श्रमिकों की सहायता की गई। *

❇️ * खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी के नाम से उत्पाद बेच कर रहे 160 वेब लिंक को हटाने को कहा। *

❇️ * आदिवासी भाषाओं के संरक्षण के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय ने द्विभाषीय प्राथमिक केंद्र बनाने के लिए मदद दिया। *

❇️ * हाथ की सफाई का विशेष ध्यान रखें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (20 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *10,10,824*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *43,03,043*
मत्यु के मामले: *86,752*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
देखिए कैसे हम आयुष के परंपरागत तरिकों से कुपोषण को कम कर सकते हैं। #PoshanMaah2020 #Local4Poshan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए गए। *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 79.68% पर पहुंची। *

❇️ * किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने और उनकी आय को दोगुना करने तथा आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए संसद द्वारा आज 2 कृषि विधेयक पारित। *

❇️ * टाटा ग्रुप और CSIR-IGIB ने संयुक्त रूप से भारत का पहला क्रिस्पर कोविड-19 टेस्ट विकसित किया। इसका इस्तेमाल भारत में किया जायेगा। *

❇️ * #GaribKalyanRojgarAbhiyaan के तहत 18 सितंबर, 2020 तक भारतीय रेलवे द्वारा 9,79,000 से अधिक रोजगार का सृजन। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजी मेडिकल छात्रों के लिए जिला अस्पतालों में 3 महीने की पोस्टिंग अनिवार्य की, 2020-2021 सत्र से इसे लागू किया जाएगा। *

❇️ * कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने मालदीव को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान की। *

❇️ * शिक्षकों को घर से अपने कौशल विकास का अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने #DIKSHA मंच प्रदान किया। विजिट करें: https://diksha.gov.in *

❇️ * खुद के साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखें। नियमित रूप से शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करें। *
इंटरनेट पर किसी भी गलत जानकारी को सांझा करने से पहले सही तथ्यों की जांच कर लें। स्मार्ट नागरिक बनें, इंटरनेट पर फैली गलत जानकारियों से गुमराह न हों। #JaiKisan #KisanWithPMModi
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️ * रिकवरी दर बेहतर होकर 79.68% पर पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.61% है। *

❇️ * पीएम 'घर तक फाइबर' परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे, जिसके तहत बिहार के सभी 45,945 गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in *

❇️ * प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। *
▪️* इन राजमार्ग परियोजनाओं में लगभग 350 किमी लंबी सड़क शामिल है। *

❇️ * संसद द्वारा पारित किसान बिल किसानों को विभिन्न बाधाओं और बिचौलियों से मुक्त कराएंगें। इन बिलों से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में तेजी आएगी: पीएम *

❇️ * देश में समय पर लॉकडाउन लगाने से बहुत सारी जिंदगी बचाई जा सकी: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन *

❇️ * पोषण अभियान के तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय और महिला एवं विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। *

❇️ * 272 सर्वाधिक प्रभावित जिलों में सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया। *

❇️ * कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। इसका पालन करने के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। *
पोषण के लिए आयुष की पहल। #PoshanMaah2020 #Local4Poshan
लर्निंग के मूल्यांकन का होगा महत्व, उच्चस्तरीय कौशल के जांच पर दिया जायेगा जोर। #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
प्रगति को नियमित रुप से ट्रैक करके तैयार होंगे 21वीं सदी के छात्र। #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes