MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर, 2020 को अपराह्न 04:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयकर अपीलीय अधिकरण, कटक पीठ के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें
https://pmevents.ncog.gov.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन के दौरान कहा कि #AatmaNirbharBharat में ब्लू इकोनॉमी की हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए, समुद्री लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने की बहुत जरूरत है। देखिए उनके भाषण के मुख्य अंश। #ConnectingIndia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जानिए इस मौके पर उनके भाषण के मुख्य अंश। #TransformingIndia
कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और हमेशा दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। सावधान रहें, हमेशा सतर्क रहें। #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देखिए किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 92.64% पर *
▪️* भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों के 6% से भी कम है *
▪️* अब तक कोरोना से 79 लाख से भी अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जोकि विश्व में सर्वाधिक है *
▪️* कुल 11.96 करोड़ से भी अधिक परीक्षण किये गये हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4:30 बजे आयकर अपीलीय अधिकरण, कटक खंडपीठ के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे। *
▪️* यहां रजिस्टर करके आप इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं: https://pmevents.ncog.gov.in *

❇️ * पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अध्यक्षता में वर्चुअल SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित किया; कहा दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माण करने वाले देश के रूप में भारत महामारी से लड़ने में पूरी मानवता की मदद करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेगा। *

❇️ *12 नवंबर शाम 6:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। *
▪️* https://transformingindia.mygov.in/wp-content/uploads/2020/11/SOPs-for-Re-opening-of-Museums-Exhibitions-and-Art-Galleries.pdf *

❇️ * केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में 'हुनरहाट' का उद्घाटन करेंगे। *
▪️* ह 11 से 22 नवंबर तक आयोजित होगा और ‘लोकल के लिए वोकल’ थीम पर आधारित होगा । *

❇️ * भारतीय रेलवे अपने 125 स्वास्थ्य सुविधाओं और 650 पॉलीक्लिनिक में अस्पताल प्रशासन और रोगी स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली को लागू करने के लिए रेलटेल को संलग्न किया। *

❇️ * आइये इस दीपावली हम दो गज की दूरी का पालन करने का संकल्प लें और स्वयं को कोरोना से सुरक्षित रखें । *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* अब तक कोरोना से 79 लाख से भी अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जोकि विश्व में सर्वाधिक है। *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 92.64% पर *
▪️* भारत में 6 दिनों के बाद 40,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किये गये हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4:30 बजे आयकर अपीलीय अधिकरण, कटक खंडपीठ के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे। *
▪️* यहां रजिस्टर करके आप इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं: https://pmevents.ncog.gov.in *

❇️ * 12 नवंबर शाम 6:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर, 2020 को जामनगर और जयपुर में भविष्य के लिए तैयार 2 आयुर्वेद संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। *
▪️* इनसे 21 वीं सदी में आयुर्वेद के विकास और विकास में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने की उम्मीद है। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित किया, यह अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे, चाबहार पोर्ट और अश्गाबत समझौते जैसी पहल के साथ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और समृद्धि में भारत के दृढ़ विश्वास को दोहराता है। *

❇️ * खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान एमएसपी पर खरीद *
▪️* अब तक 21.90 लाख धान किसानों को MSP पर 48,766.12 करोड़ रुपये मूल्य के KMS खरीद से लाभ हुआ है। *

❇️ * मिट्टी, धातु, लकड़ी और जूट के उत्पादों से बने स्वदेशी उत्तम उत्पादों के लिए प्रसिद्ध दिल्ली हाट में ‘हुनर हाट’ की शुरुआत। यह महामारी के कारण 7 महीने के अंतराल के बाद आज से पीतमपुरा फिर से शुरू हुआ है। *
▪️* 22 नवंबर तक चलने वाली यह प्रदर्शनी ‘लोकल के लिए वोकल’ थीम पर आधारित होगी। *

❇️ * इस दीपावली स्थानीय सामान खरीदने का संकल्प लें और स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों को समृद्ध बनाने में मदद करें। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किये गये लोकल के लिए वोकल अभियान का समर्थन करें। *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (11 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *4,94,657*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *80,13,783*
▪️ मत्यु के मामले: *1,27,571*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर बाद अपराह्न 04:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयकर अपीलीय अधिकरण, कटक पीठ के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे। लाइव देखें।
👉 https://youtu.be/pcb5yPftX4c
#TransparencyInTaxation