MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
भारत को कैसलेस अर्थव्यवस्था बनाने हेतु आज ही के दिन 2016 में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की लड़ाई में विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। देखिए इससे देश में कैसे आया व्यापक बदलाव। #DeMolishingCorruption

👉 https://youtu.be/P4ZGSQvn8u8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारम्भ और हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। देखिए कैसे यात्रा अवधि 10-12 घंटे होगी कम। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/jqWH55nhUkU
अनलॉक के बाद पटरी पर लौट रही है देश की अर्थव्यवस्था। देखिए सरकार की किन पहलों से देश की अर्थवस्था में आई तेजी। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/CMgwyrXQGYw
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (08 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,12,665*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *78,68,968*
▪️ मत्यु के मामले: *1,26,121*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर बाद सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सर्विस का उद्घाटन करेंगे।
👉 लाइव देखें: https://youtu.be/t52AFYBkIdI #ConnectingIndia
महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम योगदान दे रही हैं। देखिये झारखंड के जामताड़ा जिले के महिला समूह की पहल से रेशम उत्पादन करने वाली महिलाओं की आय कैसे बढ़ रही है। #LocalForVocal #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/mim8MbywsQI
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत की रिकवरी दर सुधरकर 92.41% पर, अब तक 78 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए *
▪️* भारत में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से भी कम मामले मिले हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजीरा-घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा का उद्घाटन किया और इसे गुजरात के लोगों के लिए 'अगली पीढ़ी' परिवहन और बुनियादी ढांचे के रुप में बताया। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं दीं। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे; इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये हैं। *

❇️ * भारत को कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम; आज ही के दिन 2016 में, भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की लड़ाई में 'विमुद्रीकरण' नामक ऐतिहासिक कदम उठाया गया था। #DeMolishingCorruption *

❇️ * #VocalForLocal कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा सरकार ने दीपावली के लिए ईको-फ्रेंडली मोमबत्ती और दीया लांच किया। *

❇️ * सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्ट टैग अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी की। *

❇️ * सभी स्तरों पर शिक्षार्थियों के लिए SWAYAM द्वारा उपलब्ध ढेर सारे कोर्स को ब्राउज करें। *
👉 * अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://swayam.gov.in *

❇️ * जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। #DoGajDooriMaskHaiZaruri *