MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
कोविड के खिलाफ देश की एक और उपलब्धि। भारत में कोविड के सक्रिय मामले कम होने का रुख लगातार जारी, ठीक होने वालों की संख्या 76 लाख से ऊपर हुई। कोरोना से स्वस्थ होने की दर 92% के पार पहुंची। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/8ejfEmSxhY4
वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने के पांच साल। इस ऐतिहासिक फैसले से पूर्व सैनिकों को मिला सम्मान और सैनिकों के परिवार के हौसले हुए बुलंद। #5YearsOfOROP

👉 https://youtu.be/ZZ32vu4KsE0
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (07 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,16,632*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *78,19,886*
▪️ मत्यु के मामले: *1,25,562*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो यहां भेजें: https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-pm-narendra-modis-mann-ki-baat-29th-november-2020/ या टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें। #MannKiBaat
देखिए ओआरओपी के ऐतिहासिक फैसले को लागू करने के लिए वन रैंक वन पेंशन के लाभार्थियों ने कैसे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को दिया धन्यवाद और कहा ओआरओपी के सम्मान से देश के जाबांजों का जोश हुआ उंचा। #5YearsOfOROP

👉 https://youtu.be/GUmCHamAXgo
आरोग्य सेतु पूरी तरह से सुरक्षित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप है, जो गोपनीयता को प्राथमिकता देने के साथ-साथ सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करता है। आरोग्य सेतु के संबंध में फैलाए जा रहे फेक न्यूज़ से बचें। आज ही डाउनलोड करें। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/ynf24FooUIk
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 92.41% पर *
▪️* पिछले 35 दिनों में रिकवरी नये केसों से ज्यादा हैं *

❇️ * पीएम ने हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन किया और कल हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने IIT दिल्ली के 51 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; अपना करियर शुरू करने वाले छात्रों को सफलता का मंत्र भी दिया। *
▪️* गुणवत्ता पर ध्यान दें; कभी समझौता न करें
▪️* खुद का निरीक्षण सुनिश्चित करें; अपने नवाचारों को बड़े पैमाने पर काम करने योग्य बनाएं *
▪️* विश्वसनीयता सुनिश्चित करें; बाजार में दीर्घकालिक विश्वास का निर्माण करें
▪️* अनुकूलनशील बनें; जीवन में हमेशा परिवर्तन के लिए तैयार रहें। *

❇️ * प्रधानमंत्री 10 नवंबर को एससीओ काउंसिल ऑफ स्टेट्स के 20 वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से नए नवाचार करने का आह्वान किया; कहा कि कोरोना के बाद की दुनिया में प्रौद्योगिकी एक प्रमुख भूमिका निभाएगी। *

❇️ * OROP के ऐतिहासिक फैसले को लागू करने के 5 साल पूरे; 20,60,220 रक्षा बल पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को 42740 करोड़ रुपये से अधिक संवितरित किये गये हैं। *

❇️ * भारत का नवीनतम ऑल वेदर अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह EOS-01 को ISRO द्वारा लॉन्च किया गया। *

❇️ * नए ऑनलाइन पोर्टल UDYAM पर 11 लाख से अधिक लघु एवं मध्यम उद्योगों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है। *

❇️ * केंद्र सरकार दिल्ली और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी कदम उठा रही है: प्रकाश जावेड़कर *

❇️ * हमेशा याद रखें, सावधानी ही उपचार है। कोरोना से सुरक्षित रहें। #DoGajKiDooriMaskHaiZaruri *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* देश में कोविड-9 रिकवरी दर में बेहतर होकर 92.41% पर पहुंची। *
▪️* पिछले 35 दिनों से नए मरीजों के ठीक होने की संख्‍या नए मामलों की तुलना में अधिक है। *

❇️ * भारत को कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए, आज ही के दिन 2016 में, भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की लड़ाई में विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। #DeMolishingCorruption *

❇️ * पीएम हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वीसी के माध्यम से आज सुबह 11 बजे हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाएंगें। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ओआरओपी के पांच साल पूरा होने पर पूर्व सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; छात्रों को गुणवत्ता, मापनीयता, विश्वसनीयता और अनुकूलनशीलता का मंत्र दिया। *

❇️ * अगस्त-सितंबर 2021 तक 30 करोड़ भारतीयों को कोविड वैक्सीन देने का हमारा लक्ष्य है - स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर चार पहियों वाले सभी वाहनों के लिए पहली जनवरी 2021 से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। *

❇️ * खेल मंत्रालय ने चार वर्ष की अवधि के लिए छह खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों को वित्तीय सहायता के रूप में 67.32 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। *

❇️ * केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री द्वारा हज 2021 की घोषणा; हज 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा किये जाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय की टेली-मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने 7 लाख परामर्श पूरे किये। *

❇️ * मास्क पहनें, साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से 6 फीट की दूरी बनाए रखें। *
भारत को कैसलेस अर्थव्यवस्था बनाने हेतु आज ही के दिन 2016 में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की लड़ाई में विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। देखिए इससे देश में कैसे आया व्यापक बदलाव। #DeMolishingCorruption

👉 https://youtu.be/P4ZGSQvn8u8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारम्भ और हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। देखिए कैसे यात्रा अवधि 10-12 घंटे होगी कम। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/jqWH55nhUkU
अनलॉक के बाद पटरी पर लौट रही है देश की अर्थव्यवस्था। देखिए सरकार की किन पहलों से देश की अर्थवस्था में आई तेजी। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/CMgwyrXQGYw