MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
👆आइए अपनी क्रिएटिविटी के ज़रिए फिरोजाबाद ग्लास उद्योग को नई पहचान दें।

उद्योग के लिए एक आकर्षक लोगो डिज़ाइन करें और जीतें ₹51,000 तक के नकद पुरस्कार।

पूरी जानकारी के लिए देखें: https://www.mygov.in/task/logo-design-competition-firozabad-glass-industry/
👆देश व दुनिया भर के लोगों की दिनचर्या में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु अपना बेहतरीन सुझाव प्रदान कर योगदान दें और #COP28 में LiFE अवार्ड के लिए यूएन एंबेसडर के रूप में सम्मानित होने का मौका पाएं।

भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.mygov.in/task/life-global-call-ideas-and-papers/
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामया।।

देश के हर वर्ग तक सुलभ एवं सस्ता इलाज पहुंचाने में मददगार साबित हो रहा ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म। देखें...

https://youtube.com/shorts/fnHl2WA6N-E?feature=share
बतौर शिक्षक, बच्चों में परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने हेतु क्लास को खुशनुमा बनाएं।

#PPC2023 से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेकर प्रधानमंत्री से सीधे संवाद व मार्गदर्शन का अवसर पाएं।

पूरी जानकारी के लिए देखें: innovateindia.mygov.in/ppc-2023/
परीक्षा के मुश्किल दिनों को बनाएं खुशनुमा और तनावमुक्त। परीक्षा पे चर्चा 2023 में शामिल होने के लिए भेजें अपने सुझाव और सवाल, आपको मिल सकता है प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का मौका।

#PPC2023

https://youtu.be/izlvMX1yuIY
पीएम ने #MannKiBaat के पिछले एपिसोड में हिमाचल प्रदेश में ड्रोन के माध्यम से सेबों के ट्रांसपोर्टेशन का जिक्र किया।
आपकी भी प्रेरक कहानी बनेगी, प्रधानमंत्री की जुबानी।

सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें|

👉 https://youtu.be/nS0P0p2Y8iQ
आओ बच्चों खेल-खेल में मुश्किल विषयों को बनाएं रोचक और आसान।
#ParikshaPeChahrcha2023 की गतिविधियों में भाग लें और प्रधानमंत्री के साथ संवाद का अवसर पाएं।

#PPC2023 में भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिए विजिट करेः innovateindia.mygov.in/ppc-2023/
आइए बजट बनाने की प्रक्रिया को सहभागी और समावेशी बनाएं।

केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए अपने सुझाव भेजें।

विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2023-2024/
👆देश में तेजी से बढ़ रहा है डिजिटल ट्रांजेक्शन।
अर्ध-शहरी, ग्रामीण दुकानों पर यूपीआई लेनदेन में 650 प्रतिशत की हुई वृद्धि। #NewIndia #DigitalIndiab
अर्ध-शहरी, ग्रामीण दुकानों पर यूपीआई लेनदेन में 650 प्रतिशत की हुई वृद्धि। #NewIndia #DigitalIndiab